Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत के इरादे से उतरेंगे रॉयल चैलेंजर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीत के इरादे से उतरेंगे रॉयल चैलेंजर्स
बेंगलूर (वार्ता) , बुधवार, 28 मई 2008 (13:18 IST)
रॉयल चैलेंजर्स के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने कहा कि उनकी टीम बुधवार को आईपीएल में अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियन्‍स के खिलाफ जीत के इरादे के साथ उतरेगी।

विनय ने कहा कि हमने शुरूआती मैच गँवाकर गलतियाँ की थी, लेकिन हम यह मैच हर हाल में जीतना चाहते हैं। हम जीत के साथ आईपीएल में अपना अभियान समाप्त करना चाहते हैं ताकि अगले सत्र में हम नए मनोबल के साथ अच्छी शुरूआत कर सकें।

रॉयल चैलेंजर्स सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। उसके 13 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं और वह आईपीएल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।

विनय के अनुसार सचिन तेंडुलकर और सनथ जयसूर्या के रूप में मुंबई इंडियन्‍स के पास जबर्दस्त सलामी जोड़ी है, लेकिन इससे उनकी टीम के मैच जीतने की संभावना पर कोई असर नहीं पडे़गा।

विनय ने कहा कि निस्संदेह वे अच्छे ओपनर हैं इसलिए उन पर लगाम लगाने के लिए हमें अच्छी गेंदबाजी करनी पडे़गी। तेज गेंदबाज ने कहा कि घरेलू मैदान में खेलने को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं होगा क्योंकि दर्शकों ने टीम को पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि दर्शकों का खुश करने के लिए हमें अच्छा प्रदर्शन करके जीत हासिल करनी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi