डेयरडेविल्स की उम्मीदें बरकरार
मुंबई इंडियन्स को पाँच विकेट से हराया
दिनेश कार्तिक (56) और एमके तिवारी (36) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को पाँच विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ डेयरडेविल्स ने सेमीफाइनल में पहुँचने की अपनी उम्मीदें भी बरकरार रखी हैं।
डेयरडेविल्स के गौतम गंभीर ने 19, कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने 18, शिखर धवन ने 27 तथा माहरूख ने 20 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। कार्तिक ने तीन छक्कों और 4 चौकों की मदद से 56 रन बनाए।
इससे पहले सनथ जयसूर्या की 66 रन की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स की टीम आठ विकेट पर 176 रन बनाने में सफल रही। जयसूर्या ने शुरू से तूफानी तेवर दिखाकर सहवाग के टॉस जीतकर मुंबई इंडियन्स को बल्लेबाजी का न्योता दिए जाने के फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने अपनी पारी में 42 गेंदें खेलीं तथा छह चौके और पाँच छक्के लगाए। उनके अलावा रोबिन उथप्पा ने 23 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से यो महेश ने 36 रन देकर चार विकेट लिए। गेंद को सीमा रेखा पार भेजने की शुरुआत सचिन तेंडुलकर (18) ने की, लेकिन इसके बाद वे जयसूर्या के खेल का लुत्फ ही उठाते रहे।
जयसूर्या ने गिव्स को विशेष तौर पर निशाना बनाया। उनके पहले ओवर में दो चौके जड़ने के बाद इसी गेंदबाज के अगले ओवर में डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर अपना पहला छक्का जमाया। यो महेश के आक्रमण पर आने पर जयसूर्या ने थर्डमैन और एक्स्ट्रा कवर में लगातार दो छक्के लगाकर उनका स्वागत किया।
बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने फरवेज महरूफ की गेंद भी स्क्वायर लेग पर छह रन के लिए भेजी। यो महेश विकेट लेकर डेयरडेविल्स को राहत दिलाते रहे। उन्होंने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर तेंडुलकर को बोल्ड किया।
महेश को हालाँकि इस शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों की तालियाँ नहीं मिलीं, क्योंकि वे तेंडुलकर की बल्लेबाजी देखने के लिए पहुँचे थे। इसके बाद रन गति धीमी पड़ गई और अगले तीन ओवर में केवल 11 रन बने, लेकिन सहवाग का फिर से गिव्स को गेंद सौंपना गलत निर्णय रहा।
गिव्स के इस ओवर में तीन चौके पड़े, जिसमें से दो ड्वेन स्मिथ ने जमाए, लेकिन यो महेश ने अपने दूसरे स्पेल की पहली गेंद पर इस कैरेबियाई बल्लेबाज को लांग ऑफ पर कैच देने के लिए मजबूर किया।
जयसूर्या ने अमित मिश्रा के दूसरे ओवर में मिडविकेट पर शानदार छक्का जड़ा था, लेकिन दिल्ली के इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में इसका बदला चुकता कर दिया। जयसूर्या ने उनकी गेंद मिड ऑफ से सीमा रेखा पार भेजना चाही, लेकिन वह हवा में लहराती हुई तिलकरत्ने दिलशान के सुरक्षित हाथों में पहुँच गई।
गिव्स ने अपने अंतिम ओवर में अभिषेक नायर का विकेट लिया, लेकिन रोबिन उथप्पा ने दो चौके जड़कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण 4-0 50-1 कर दिया।