Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेंडुलकर फिट, आईपीएल में करेंगे आगाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेंडुलकर फिट, आईपीएल में करेंगे आगाज
मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 13 मई 2008 (12:03 IST)
मुंबई इंडियन्स के आइकॉन खिलाड़ी और कप्तान सचिन तेंडुलकर ने सोमवाखुद को फिट साबित किया और े 14 मई को यहाँ वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग में आगाज करेंगे।

तेंडुलकर ने फ्लड लाइट में कड़े अभ्यास के बाद पत्रकारों को बताया कि हाँ, मैं 14 मई को होने वाले मुकाबले में खेलूँगा। मैं बहुत सहज महसूस कर रहा हूँ। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और आईपीएल के पाँच मुकाबलों में नहीं खेल पाना काफी मुश्किल और निराशाजनक रहा।

उनकी मौजूदगी से मुंबई इंडियन्स के आत्मविश्वास में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा इसमें काफी कड़ी मेहनत रही। फिजियो और मसाज करने वाले की मदद से ऐसा हो पाया। तेंडुलकर ने ग्रोइन की चोट के कारण मार्च के अंत से कोई भी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया है।

तेंडुलकर ने कहा कि हालाँकि दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष ऑलराउंडर शान पोलाक ने बतौर कप्तान बढ़िया काम किया और लगातार चार मैचों में शिकस्त खाने के बाद टीम के भाग्य को बदलने में काफी अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि अब वे पूरी तरह फिट हैं और टीम की कमान संभालेंगे। तेंडुलकर ने कहा शान पोलाक कार्यवाहक कप्तान थे और उन्होंने शानदार काम किया है, लेकिन मैं टीम की अगुवाई करूँगा। उन्होंने कहा कि वे श्रीलंकाई शीर्ष खिलाड़ी सनत जयसूर्या के साथ मिलकर चेन्नई के खिलाफ पारी का आगाज करेंगे।

हालाँकि इस बल्लेबाज ने आफ स्पिनर हरभजन सिंह के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिन्हें मोहाली में पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के मैच में एस. श्रीसंको थप्पड़ मारने के बाद आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया था। तेंडुलकर ने कहा यह बीती बात है। इसे पीछे छोड़कर आगे देखना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi