लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारंभिक टूर्नामेंट में नहीं खेलने वाले इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन अब इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दूसरे सत्र पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं।
आईपीएल के प्रारंभिक टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी दिमित्री मास्करेंहास हैं, लेकिन अगले साल वेस्टइंडीज दौर के तुरंत बाद इंग्लैंड के पास एक माह का समय है और इस दौरान पीटरसन जैसे खिलाड़ी दूसरे आईपीएल टूर्नामेंट में खेलने की सोच सकते हैं, जो 10 अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जाएगा।
पीटरसन के एजेंट एडम व्हीटली ने 'द टाइम्स' से कहा कि कोच पीटर मूर्स चाहेंगे कि खिलाड़ी आराम करें। उन्होंने हालाँकि उम्मीद जताई कि अगर खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहेंगे तो इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसके आड़े नहीं आएगा।
व्हीटली ने कहा कि यह पीटर मूर्स पर निर्भर करता है, लेकिन मुझे लगता है कि ईसीबी खिलाड़ियों को शांत करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 मैच में इतनी थकान नहीं होती इसलिए मुझे नहीं लगता कि दो या तीन मैचों में खिलाड़ियों की थकान का कोई खतरा है।