Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाइट राइडर्स ने प्रदर्शन की समीक्षा की

Advertiesment
हमें फॉलो करें नाइट राइडर्स ने प्रदर्शन की समीक्षा की
कोलकाता (भाषा) , मंगलवार, 27 मई 2008 (13:23 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने प्रदर्शन की समीक्षा की जबकि कप्तान सौरव गांगुली ने अगले साल बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया।

बैठक के बाद गांगुली ने कहा कि हमने सबक सीख लिया है। उम्मीद है कि हम अगले साल इसकी भरपाई करेंगे।

गांगुली और कोच जान बुकानन बैठक में मौजूद थे जबकि टीम के मालिक शाहरुख खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इन दोनों से जुड़े थे।

गांगुली ने कहा कि बैठक का आयोजन प्रारंभिक आईपीएल टूर्नामेंट में टीम के लचर प्रदर्शन का कारण ढूँढने और अगले साल की रणनीति बनाने के लिए किया गया था। बुकानन ने कहा कि बैठक में उन क्षेत्रों को ढूँढने का प्रयास किया गया जहाँ टीम से गलती हुई।

टीम सूत्रों के मुताबिक बुकानन ने अगले साल से अपनी मदद के लिए गेंदबाजी कोच की माँग की है। नाइट राइडर्स के 14 मैचों में 12 अंक रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi