एक बार फिर आज बारिश ने आईपीएल के मैच में खलनायक की भूमिका निभाई और यहाँ खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर हुआ तथा चेन्नई की टीम को 3 रन से विजयी घोषित किया गया।
इससे पहले शनिवार को भी बारिश दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच विलेन बनकर सामने आ गई थी और एक अच्छे खासे रोमांचक मैच पर पानी फेर दिया था। इस मैच में विजयश्री पंजाब की टीम के हाथ छह रन से लगी थी।
नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कोलकाता की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में पाँच विकेट खोकर 149 रन बनाए।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही और उसके दोनों ओपनर पार्थिव पटेल और स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम को धुआँधार शुरुआत दी। जब चेन्नई की पारी में आठ ओवर फेंके जा चुके थे तथी बारिश 'खलनायक' बनकर मैच में घुस आई।
इस समय तक चेन्नई की टीम ने बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए थे। खेल रोके जाने के समय पटेल 19 रन बनाकर और फ्लेमिंग 32 रन बनाकर नाबाद थे। फ्लेमिंग ने 20 गेंदों की अपनी तेजतर्रार पारी में छह चौके लगा दिए थे।
बारिश के कारण अंपायरों ने खेल रोक दिया। खेल रोके जाने तक चेन्नई की टीम डकवर्थ-लुईस नियम के तहत तीन रन से आगे थी और इस तरह उसने 11 मैचों में सातवीं जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया। मेजबान टीम ने इतने ही मैचों में अपनी यह छठी हार झेली।
इससे पहले मखाया नतिनी की हैट्रिक की बदौलत चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पाँच विकेट पर 149 रन के सामान्य स्कोर पर रोक दिया। हालाँकि सलमान बट्ट ने 73 रन बनाए, लेकिन शुरुआती ओवरों में धीमी रनगति आखिर में कोलकाता टीम पर भारी पड़ गई।
मैच के अंत में जीत के लिए तीन रन के अंतर से यह साफ होता है कि यदि कोलकाता ने अच्छी और तेज शुरुआत की होती तो यह मैच उसके हाथ भी जा सकता था, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' नतिनी ने अपने पहले स्पेल में दो विकेट लेकर कोलकाता टीम को इस कदर झकझोरा कि उससे उबरने में उन्हें समय लग गया।
चेन्नई के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज नतिनी ने टूर्नामेंट में पहली बार अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सौरव गांगुली को और चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर देबव्रत दास और डेविड हसी को बोल्ड कर टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।
बट्ट ने 73 और दास ने 27 रन बनाए। बट्ट ने 54 गेंदों की अपनी पारी में दस चौके और एक छक्का लगाया। बट्ट पाँचवें विकेट के रूप में 18वें ओवर में टीम के 122 के स्कोर पर आउट हुए। बट्ट को लक्ष्मीपति बालाजी ने पगबाधा आउट किया। दास ने 32 गेंदों में 27 रन की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सौरव गांगुली सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए जबकि फॉर्म में चल रहे डेविड हसी इस बार खाता नहीं खोल सके। लक्ष्मीरतन शुक्ला 13 रन बनाकर और रिद्धिमान साहा 15 रन बनाकर अविजित रहे।
नतिनी ने मोहम्मद हफीज (6) और गांगुली (2) को पाँचवें ओवर तक पैवेलियन भेजकर कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 28 रन कर दिया, लेकिन बट्ट और दास ने तीसरे विकेट के लिए 11.1 ओवर में 86 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।