Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाइट राइडर्स सिर्फ 67 पर धराशायी

मुंबई इंडियन्स की लगातार पाँचवीं जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें नाइट राइडर्स सिर्फ 67 पर धराशायी
मुंबई (वार्ता) , शनिवार, 17 मई 2008 (10:34 IST)
'मैन ऑफ द मैच' शान पोलाक की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को शुक्रवार की रात हार के अँधेरे में धकेलकर आईपीएल ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार पाँचवीं जीत हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया। मैच में केवल 125 गेंदों का खेल ही हुआ और चुटकी में नतीजा निकल आया।

मुंबई इडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक विस्फोटक मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन राइडर्स के बल्लेबाजों ने आश्चर्यजनक रूप से वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर मुंबई के गेंदबाजों के सामने समर्पण कर दिया। नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान का जहाँ एक तरफ चेहरा लटका हुआ था, वहीं दूसरी तरफ इंडियन्स की मालकिन नीता अंबानी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शानदार प्रदर्शन की बधाई दे रही थीं।

शान पोलाक ने 12 रन पर तीन विकेट, ड्‍वेन ब्रावो ने 14 रन पर दो विकेट, रोहन राजे ने 16 रन पर दो विकेट और डोमनिक थोर्नली ने 7 रन पर दो विकेट लेकर नाइट राइडर्स को 15.2 ओवर में टूर्नामेंट के न्यूनतम 67 के स्कोर पर लुढ़का दिया। मुम्बई ने जीत के लिए 68 रन 87 गेंद शेष रहते और केवल दो विकेट गँवाकर पूरे कर लिए।

सनथ जयसूर्या ने अपनी जोरदार फॉर्म जारी रखते हुए महज 17 गेंदों में 7 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। मुम्बई की पारी में शोएब अख्तर और ईशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला। सचिन तेंडुलकर अपना खाता भी नहीं खोल सके।

मुंबई के कोलकाता नाइट राइडर्स पर आठ विकेट से इस शानदार जीत के बाद अब नौ मैचों से दस अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में छठे स्थान से उठकर चौथे स्थान पर पहुँच गया है। मुंबई ने शुरुआती चार मैच हारने के बाद लगातार पाँचवीं जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता टीम को दस मैचों में यह पाँचवीं हार झेलना पड़ी है। उसके भी दस मैचों के बाद दस अंक हैं।

नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के लिए वानखेड़े स्टेडियम में आज भयानक अँधेरे की रात थी। वानखेड़े की दूधिया रोशनी में लगा कि उसके बल्लेबाजों को गेंद ठीक से नजर नहीं आ रही थी। तभी उसकी टीम टूर्नामेंट के न्यूनतम 67 रन के स्कोर पर लुढ़क गई। ओपनर सलमान बट्ट (13), कप्तान सौरव गांगुली (15) और अजीत आगरकर (15) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुँच सका।

टूर्नामेंट का यह न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले बेंगलोर रायल्स चैलेंजर्स की टीम टूर्नामेंट के उद्‍घाटन मैच में नाइट राइडर्स के खिलाफ 82 रन पर लुढ़की थी। पोलाक के अलावा ब्रावो, राजे और थोर्नली ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नाइट राइडर्स को वानखेड़े में तारे दिखा दिए। मुंबई के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने शानदार कैचिंग का प्रदर्शन करते हुए चार कैच लपके।

इससे पहले मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का सटीक फैसला किया। नाइट राइडर्स के शीर्ष छह बल्लेबाज दसवें ओवर तक मात्र 35 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुके थे। नाइट राइडर्स को इस हालत में पहुँचाने के जिम्मेदार दक्षिण अफ्रीका के पोलाक रहे, जिन्होंने अपने शुरुआती स्पेल में कोलकाता टीम को ध्वस्त कर दिया।

पोलाक ने अपने दूसरे ओवर में सलमान बट्ट को स्लिप में सचिन के हाथों कैच कराया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने आकाश चोपड़ा को रॉबिन उथप्पा के थ्रो पर रन आउट कर दिया। अपने तीसरे ओवर में पोलक ने फॉर्म में चल रहे डेविड हसी (2) को एक बेहतरीन गेंद पर विकेटकीपर योगेश टकावले के हाथों कैच करा दिया। अपने चौथे और आखिरी ओवर में पोलाक ने मोहम्मद हफीज (5) को स्लिप में उथप्पा के हाथों कैच करा दिया।

ब्रावो ने रिधिमान साहा (1) को सचिन के हाथों कैच कराकर कोलकाता का स्कोर पाँच विकेट पर 29 रन कर दिया। लक्ष्मीरतन शुक्ला खाता खोले बिना दसवें ओवर में आउट हुए। एक छोर पर खड़े कप्तान गांगुली अपनी टीम के बल्लेबाजों के एक के बाद एक पैवेलियन लौटने का तमाशा देख रहे थे।

आखिर 13वें ओवर में उनका धैर्य भी जवाब दे गया और वह थोर्नली की गेंद पर टकावले के हाथों लपके गए। आगरकर ने 14 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए, लेकिन नाइट राइडर्स 15.2 ओवर में 67 रन पर लुढ़क गए।

आईपीएल की अंक तालिका

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi