Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाँचवें गेंदबाज की कमी खली-सहवाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाँचवें गेंदबाज की कमी खली-सहवाग
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 8 मई 2008 (21:49 IST)
दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टीम के अतिरिक्त बल्लेबाज रखने के फैसले का जमकर बचाव तो किया लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि पाँचवें गेंदबाज की कमी के कारण उनकी टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी।

सहवाग ने डेयर डेविल्स की चार विकेट से हार के बाद कहा ‍कि हमने छोटा स्कोर (187) नहीं बनाया था लेकिन हमें पाँचवें गेंदबाज की कमी खली। मैंने और शोएब मलिक (दोनों मिलाकर 58 रन) ने बहुत रन दिये। यदि हमारे पास अतिरिक्त गेंदबाज होता तो फिर कहानी और होती।

उन्होंने कहा लेकिन करीबी मैचों में ऐसा होता है और कम से कम दर्शकों को एक अच्छा मैच तो देखने को मिला। इस तरह के मैचों में कभी आपको जीत मिलती तो कभी हार का सामना करना पड़ता है।

सहवाग ने अतिरिक्त बल्लेबाज रखने और मलिक को अंतिम ओवर सौंपने के फैसले को हालांकि सही करार दिया। उन्होंने कहा पिछले मैच (मुंबई इंडियन्स के खिलाफ) हमें एक बल्लेबाज की कमी खली थी इसलिए हमने यहां की पिच को अतिरिक्त बल्लेबाज को रखा।

जहाँ तक मलिक को ओवर सौंपने की बात है तो टीम के सभी साथियों का मानना था कि मैं या मलिक में से कोई यह ओवर करे। मुझे मलिक सही विकल्प लगे।

दिल्ली के कप्तान ने कहा कि यदि उन्होंने टॉस जीता होता तो वह चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करते। उन्होंने कहा कोटला की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी और उनकी गेंदबाजी कमजोर है। उनके पास केवल मुथैया मुरलीधरन ही अच्छा गेंदबाज है।

सहवाग से जब पूछा गया कि इस मैच में उनके लिए क्या सकारात्मक रहा उन्होंने कहा कि कई बातें हमारे पक्ष में रही। हमारी शुरुआत अच्छी रही। गौतम गंभीर लगभग 20 ओवर तक क्रीज पर रहे और हमारे चार प्रमुख गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।

उन्होंने इसके साथ ही संकेत दिए कि आगे के मैचों में टीम अमित मिश्रा को मौका दे सकती है जो टीम के विशेषज्ञ स्पिनर हैं। उन्होंने कहा हमारे पास स्पिनर है और हम उसे मौका जरूर देंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के आलराउंडर एल्बी मोर्कल ने जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया। उन्होंने कहा कि जब अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे तो टीम को जीत का विश्वास था।

इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने कहा कि हमें जीत का विश्वास था क्योंकि मनप्रीत गोनी के पास स्ट्राइक थी। उन्होंने पिछले मैच में भी अंतिम ओवर में दो छक्के जड़े थे। उनके सामने स्पिनर था और इसलिए टीम किसी तरह से चिंतित नहीं थी।

सहवाग पर लगातार तीन छक्के जड़ने के बारे में मोर्कल के अनुसार मुझे खुशी है कि मैंने सहवाग पर छक्के जड़े क्योंकि आज तक वही हम गेंदबाजों पर छक्के जमाते रहे हैं इसलिए उन पर छक्के लगाने में बड़ा मजा आया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi