Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फॉर्म तो हमारे ही पक्ष में है-वॉर्न

पहले सेमीफाइनल में आज राजस्थान-दिल्ली की टककर

Advertiesment
हमें फॉलो करें फॉर्म तो हमारे ही पक्ष में है-वॉर्न
मुंबई (वार्ता) , शुक्रवार, 30 मई 2008 (11:50 IST)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ आज वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले सेमीफाइनल में कोई भी टीम जीत सकती है, लेकिन फॉर्म तो उनके ही पक्ष में है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग चरण में शीर्ष पर रही टीम के अगुआ वॉर्न ने कहा कि उनकी टीम दिल्ली द्वारा पेश किए जाने वाले खतरों के प्रति आगाह हैं। सभी खिलाड़ियों के फॉर्म में होने की वजह से मैच में उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

वॉर्न ने विपक्षी कप्तान वीरेंद्र सहवाग पर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की नीयत से कहा कि दिल्ली के पास केवल दो-तीन मैच जीताऊ खिलाडी ही हैं। इसके उलट हमारे पास ग्रीम स्मिथ, स्वप्निल असनोदकर, यूसुफ पठान, शेन वॉटसन, रविंद्र जडेजा, सोहैल तनवीर और मुनाफ पटेल जैसे 11 मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं।

वॉर्न ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बारे में कहा कि इस हार से उनकी टीम को कई सबक मिले हैं। हम अलग-अलग पोजिशन पर नए खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। हालाँकि हम उस मैच को भी जीतना चाहते थे लेकिन उससे भी अधिक जरूरी कुछ अनसुलझे सवालों के हल जानना था। बहरहाल, मुझे खुशी है कि सेमीफाइनल से पहले हम उन सवालों के जवाब जानने में सफल रहे।

उन्होंने सेमीफाइनल मैचों के आयोजन पर थोड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि लीग चरण में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को घरेलू मैदान पर सेमीफाइनल खेलने को मिलना चाहिए था। अगर हमें जयपुर में यह मैच खेलना रहता तो और भी अच्छा रहता। इस बारे में अगले साल कुछ बदलाव किये जा सकते हैं।

टूर्नामेंट में बेहद शातिर कप्तान के रूप में सामने आए वॉर्न ने तनवीर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और वॉटसन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया।

उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम की कामयाबी का राज बताते हुए कहा कि हरेक खिलाड़ी के साथ समानता का बर्ताव किया गया और हरेक को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि हमने किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित नहीं किया और इसी वजह से हमें कामयाबी मिली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi