राजस्थान रॉयल्स ने भले ही दिल्ली डेयरडेविल्स को सेमीफाइनल में रौंद दिया हो, लेकिन इस विजेता टीम के कप्तान शेन वॉर्न की जीत की भूख अभी भी शांत नहीं हुई है। उसका दावा है कि उनकी टीम इससे भी अच्छा खेलेंगी, जब रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला होगा।
दिल्ली की वीरेंद्र सहवाग की टीम को शुक्रवार को 105 रन से शिकस्त देने के बावजूद वार्न का कहना है कि किसी दिन आपकी रणनीति काम कर जाती है और खिलाड़ी भी खरे उतरते हैं, लेकिन मैं कह सकता हूँ, यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, हमने अपना खेल फाइनल के लिए बचा कर रखा है।
मुझे इस बात की परवाह नहीं है फाइनल में हमारे खिलाफ कौन-सी टीम होगी। हम जिस टीम के साथ भी खेलें, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारी टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक सर्वश्रेष्ठ साबित हुई है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
युसूफ पठान के राष्ट्रीय टीम में चयन पर वॉर्न ने कहा मुझे इस बात का गर्व है कि मैं पठान से उनका इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सका। क्या किसी समय वे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनना पसंद करेंगे? वार्न ने मजाक में जवाब दिया- शायद कोच के तौर पर नहीं टीम मैनेजर के रूप में।
उन्होंने कहा भारतीय टीम में अनेक लेग स्पिनर पीयूष चावला, अमित मिश्रा, पठान और जडेजा हैं, इसलिए मैं स्पिन गेंदबाजी का संरक्षक बन सकता हूँ। आईपीएल में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यह एक नया और रोमांचक प्रारूप साबित हुआ है और इसके लिए बीसीसीआई को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।