Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भविष्य में सफल रहेगा आईसीएल-रज्जाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें भविष्य में सफल रहेगा आईसीएल-रज्जाक
कराची (भाषा) , मंगलवार, 13 मई 2008 (12:12 IST)
पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का मानना है कि अनधिकृत इंडियन क्रिकेट लीग का भविष्य उज्ज्वल है और उसे ट्वेंटी-20 क्रिकेट को बढ़ावा देने का श्रेय दिया जाना चाहिए।

आईसीएल से जुड़े रज्जाक ने कहा कि आईसीएल धीरे-धीरे खुद को सफल निजी लीग के रूप में स्थापित कर रहा है और यह भविष्य में और बेहतर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि आईसीएल का दूसरा सत्र काफी अच्छा रहा और उसमें लोगों ने अधिक दिलचस्पी दिखायी। विज्ञापनदाता और प्रायोजक भी इसमें अधिक रुचि दिखा रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि आईसीएल का अच्छा भविष्य है।

रज्जाक ने कहा कि आईसीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रति पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कड़े रवैये के बावजूद उन्हें एस्सेल ग्रुप के इस लीग में खेलने का कोई खेद नहीं है।

उन्होंने कहा कि आईसीएल एक अन्य निजी लीग या टूर्नामेंट है तथा उसका मुख्य उद्देश्य क्रिकेट को बढ़ावा देना तथा अधिक से अधिक खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर मुहैया कराना है।

रज्जाक ने कहा कि आईसीएल के कारण वह ट्वेंटी-20 के प्रशंसक बन गए है। उन्होंने आशा जतई कि एक न एक दिन इसे मान्यता मिल जाएगी।

रज्जाक ने अभी पाकिस्तान की तरफ से खेलने की आस नहीं छोड़ी है। पीसीबी ने आईसीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा रखा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi