Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माहेला और ल्यूक ने जिताया-युवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें माहेला और ल्यूक ने जिताया-युवराज
नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 18 मई 2008 (21:46 IST)
पंजाब किंग्स इलेवन के कप्तान युवराजसिंह ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शनिवार रात को आईपीएल में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मिली 6 रन की जीत का श्रेय माहेला जयवर्द्धने और ल्यूक पार्म्सबाक की शानदार बल्लेबाजी को दिया।

युवराज ने कहा कि हमारी टीम के तीन विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर चुके थे। हमें उस समय तेज गति से रन बनाने की भी जरूरत थी। हमें लक्ष्य के साथ-साथ डकवर्थ-लुईस नियम को भी ध्यान में रखना था। मुझे खुशी है कि इन दोनों बल्लेबाजों ने डकवर्थ-लुईस नियम को अपने निशाने पर रखते हुए बल्लेबाजी की और हमें जीत दिलाई।

पंजाब टीम को जीत के लिए 11 ओवर 123 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था1 पंजाब की पारी में जब आठ ओवर के बाद बारिश आने से खेल रूका तो उस समय पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन था और वे आठ ओवर में 88 रन के डकवर्थ-लुईस नियम के स्कोर से छह रन आगे थे।

खेल यहीं पर समाप्त हुआ और पंजाब टीम को छह रन से विजेता घोषित किया गया। 'मैन ऑफ द मैच' जयवर्द्धने ने नाबाद 36 और पार्म्सबाक ने नाबाद 25 रन बनाए।

युवराज ने कहा कि उनकी टीम लक्ष्य से पूरी तरह अवगत थी और लक्ष्य का पीछा करना उनके लिए फायदेमंद रहा। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में लक्ष्य का पीछा करना हमेशा फायदेमंद रहता है। वैसे भी यदि मैंने टॉस जीता होता तो मैं पहले क्षेत्ररक्षण करना ही पसंद करता।

युवराज ने साथ ही कहा कि यह एक फँसा हुआ कड़ा मुकाबला था। यदि वर्षा नहीं हुई होती तो दिल्ली 20 ओवर में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी। दिल्ली की पारी की शुरुआत में वीरेन्द्र सहवाग का कैच छोड़ने के बारे में पूछने पर युवराज ने कहा कि मेरे हाथ से छूटा यह कैच महँगा हो सकता था, लेकिन वर्षा ने हमें बचा लिया।

युवराज ने माहेला के प्रदर्शन की सराहना करने के साथ कहा कि मैं कप्तानी के उनके अनुभव का भी फायदा ले रहा हूँ और उनके साथ लगातार विचार-विमर्श करता रहता हूँ।

जयवर्द्धने ने भी कहा कि तीन विकेट 31 रन पर गिर जाने के बाद हमें एक अच्छे ओवर की जरूरत थी और सहवाग के ओवर में 22 रन ठोककर हमारा काम आसान हो गया। इसके बाद हमें केवल अपनी रन गति को बनाए रखना था और कोई अनावश्यक खतरा नहीं उठाना था।

युवराज ने अपनी टीम में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वह यहाँ से किसी भी टीम के साथ लोहा लेने के लिए तैयार हैं। मैं जानता हूँ कि हम लगभग सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं और हम सेमीफाइनल में किसी भी टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi