इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार पाँच मैच जीत चुकी मुंबई इंडियंस टीम को अब दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज आंद्रे नेल की सेवाएँ भी मिलने जा रही हैं जो जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के स्वदेश लौटने के बाद नेल के आने से मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर होगा।
टीम प्रबंधन ने कहा कि नेल को ब्रावो के विकल्प के तौर पर नहीं बुलाया गया है। एक सूत्र ने कहा कि यह इत्तिफाक ही है कि नेल उस समय पर आ रहे हैं जब ब्रावो रवाना हो चुके हैं।
इस बीच आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन के कारण एशिया कप के लिए श्रीलंकाई टीम में वापसी करने वाले सनत जयसूर्या ने राष्ट्रीय टीम में चुने जाने पर खुशी जताई।