इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार छठी जीत दर्ज करने के बावजूद मुंबई इंडियन्स टीम की जीत की भूख कम नहीं हुई है और कोच लालचंद राजपूत का कहना है कि उनकी टीम यह लय बरकरार रखना चाहती है।
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद को 25 रन से हराने के बाद राजपूत ने कहा कि यह सफर आसान नहीं है। अभी कई मैच बाकी हैं। हम आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं, लेकिन अति आत्मविश्वास के शिकार नहीं। हम एक टीम के रूप में खेल रहे है।
उनकी कामयाबी का राज पूछने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई राज नहीं है। एक टीम के रूप में खेलना जरूरी है और टीम में जीत की क्षुधा है। हम मैच-दर-मैच रणनीति बना रहे हैं।
वहीं हैदराबाद की कप्तानी कर रहे एडम गिलक्रिस्ट एक और हार से निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि हम जीत की लय ही हासिल नहीं कर पा रहे। गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की, लेकिन हमने विकेट जल्दबाजी में गँवा दिए और मैच जीतने का मौका खो दिया। हम बड़ी साझेदारियाँ नहीं बना पाए।