पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष इंद्रजीतसिंह बिंद्रा ने कहा है कि आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी द्वारा अपनी गलती मान लेने के बाद उनसे जुड़ा धूम्रपान प्रकरण समाप्त हो गया है।
बिंद्रा ने कहा कि पीसीए स्टेडियम में धूम्रपान का यह पहला मामला है। मोदी को जब यह याद दिलाया गया कि वह सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर रहे हैं तो उन्होंने फौरन अपनी सिगरेट बुझा दी।
बिंद्रा ने कहा कि मोदी की माफी स्वीकार की जाती है और इसके साथ ही यह मामला खत्म हो गया है।
गौरतलब है कि मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरएस खटरा ने 25 अप्रैल को मोदी के खिलाफ सार्वजनिक स्थल माने जाने वाले पीसीए के लांग रूम में धूम्रपान करने का मुकदमा दर्ज कराया था।