Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणनीति को अमल में लाना होगा-सहवाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणनीति को अमल में लाना होगा-सहवाग
मुंबई (भाषा) , गुरुवार, 29 मई 2008 (23:47 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग का कहना है कि उनकी टीम के थिंक टैंक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवायहाँ होने वाले आईपीएल सेमीफाइनल मुकाबले की रणनीति तैयार कर ली है और इसे अमलीजामा पहनाने का दारोमदार खिलाड़ियों पर होगा।

वानखड़े स्टेडियम पर कल होने वाले इस अहम मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारत के सलामी बल्लेबाज सहवाग ने आज कहा कि अंकतालिका में सबसे ऊपर रहने वाली राजस्थान की टीम के लिए रणनीति तैयार कर ली गई है और अब हमें अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाना होगा। दोनों ही टीमें बराबर की टक्कर देने में सक्षम हैं।

सहवाग का मानना है कि पिछले मैचों में स्टेडियम का विकेट पहले हॉफ में गेंदबाजों का मददगार साबित हुआ है, इसलिए टॉस जीतकर विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता देना ठीक रहेगा।

सहवाग ने कहा कि यहाँ पर हुए आईपीएल के लीग मैचों में देखा गया है कि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है, जबकि बाद में बल्लेबाजी आसान होती है। दोनों ही टीमों के पास अच्छे गेंदबाज है, लेकिन शॉट का चयन करना भी अहम होगा।

क्रिकेट के इस प्रारूप में एक बार पिछड़ने के बाद वापसी करना कठिन होता है। टूर्नामेंट के अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे सोहेल तनवीर (21 विकेट) के सामने बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा कि इस मामले में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि गेंद दर गेंद उसकी क्षमता के आधार पर खेला जाए। हम तनवीर को इसी तरह से खेलेंगे।

सहवाग ने इस बात से इनकार कर दिया कि उनका मध्यक्रम कमजोर है। उन्होंने दिनेश कार्तिक (नाबाद 56) और मनोज तिवारी (नाबाद 36) की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछले मैच में उन्होंने कैसे मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टीम को संकट से उबारते हुए जीत दिलाई।

उन्होंने कहा कि दिनेश और मनोज ने हमें मैच जिताया। उन्होंने भले ही पहले शतक या अर्धशतक नहीं बनाया हो लेकिन 20 या 30 रन बनाते रहे है।

सहवाग ने कहा कि नाकआउट मैच का दबाव झेलने के लिए उनकी टीम के पास पर्याप्त अनुभव है। उन्होंने हालाँकि नाकआउट मुकाबले को सामान्य मुकाबले से अलग बताया।

उन्होंने कहा कि हमारे पास ग्लेन मैग्राथ, फरवेज महारुफ, शोएब मलिक, मैं, दिनेश कार्तिक और कुछ अन्य के रूप में अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। वे जानते हैं कि सेमीफाइनल के दबाव से कैसे निबटना है, जो सामान्य मुकाबलों में होने वाले दबाव से अलग है।

हाल में विरोधी टीम से जुड़ने वाले यूनिस खान के बारे में सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान के इस अनुभवी खिलाड़ी को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि वह 20 ओवर में शतक मारने की क्षमता रखता है।

उन्होंने कहा कि यूनिस खान विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, जो 20 ओवर में सौ रन बनाने की क्षमता रखता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi