Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान के सामने डेक्कन चार्जर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान के सामने डेक्कन चार्जर्स
जयपुर (भाषा) , शुक्रवार, 9 मई 2008 (12:14 IST)
लगातार पाँच मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियन्स से हारने वाली मेजबान राजस्थान रायल्स टीम कल सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ विजयी लय में लौटने की कोशिश करेगी।

शेन वॉर्न की टीम को लगातार जीत दर्ज करने के बाद ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के मध्य चरण में बीती रात शिकस्त का सामना करना पड़ा। शुरुआती मैच में हार के बाद टीम ने विजयी लय पकड़ ली थी।

मौजूदा समय में उसका जीत का रिकॉर्ड 5.2 है और वे किंग्स इलेवन पंजाब के साथ शीर्ष स्थान पर है। इससे वह सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है लेकिन वह रन रेट के मामले में पिछड़ रही है।

वॉर्न के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें दो मैच घरेलू पिच पर खेलने हैं। घरेलू परिस्थितियों का भरपूर फायदा कैसे उठाया जाए, वॉर्न इसी जोड़-भाग में लगे हैं। इसके अलावा हाल में मिली हार से उन्हें एकजुट होने और नई रणनीति बनाने का मौका मिलेगा।

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह असफल हो गई थी, क्योंकि सिर्फ स्वप्निल असनोदकर और शेन वॉटसन ही दोहरी संख्या तक पहुँच पाए थे, लेकिन ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि मुंबई के गेंदबाजों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया और मेहमान टीम पर लगाम कसे रखी।

वहीं दूसरतरडेक्कन चार्जर्स भले ही बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया हो, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत से वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट की 50 से अधिक रन की पारियों ने डेक्कन चार्जर्स की जीत की राह बनाई है।

फिटनेस समस्या के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाने वाले कप्तान वीवीएस लक्ष्मण ने हालाँकि कुछ अच्छी पारियाँ खेली हैं और उनकी टीम की बल्लेबाजी रोहित शर्मा पर ही निर्भर रही है।

दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को टीम में अपनी मौजूदगी दर्ज करानी बाकी है। विजय कुमार, आरपी सिंह और न्यूजीलैंड के स्काट स्टायरिस ने गेंदबाजी परिस्थितियों की धज्जियाँ उड़ाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दिलाई।

डेक्कन चार्जर्स इस मैदान पर लय में आने की कोशिशों में जुटा है और परिस्थितियों से सांमजस्य बैठाने के लिए वह जल्दी ही यहाँ आ गया। यह मैच उसी पिच पर खेला जाएगा, जिसमें मेजबान टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी। क्यूरेटर अब्दुल सईद और तपोश चटर्जी ने कहा ट्वेंटी-20 मैच के लिए यह एक अच्छा विकेट होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi