Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान ने चेन्नई की मुश्किल बढ़ाई

सुपर किंग्स की 10 रन से हार

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान ने चेन्नई की मुश्किल बढ़ाई
चेन्नई (भाषा) , रविवार, 25 मई 2008 (10:34 IST)
एलबी मोर्कल (71) और पार्थिव पटेल (54) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम क्षणों में शनिवार को आईपीएल ट्‍वेंटी-20 के अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से 10 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

ग्रीम स्मिथ (91) और कामरान अकमल (53) की बदौलत शेन वॉर्न की रायल्स ने पाँच विकेट पर 211 रन का विशाल लक्ष्य बनाया। इसके जवाब में सुपर किंग्स की टीम ने भी इसका जवाब रन बटोर कर लिया, जिसमें दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सुरेश रैना का भी 45 रन का योगदान दिया। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए। इसके बावजूद टीम ने सात विकेट पर 201 रन ही बना सकी।

सुपर किंग्स की टीम 15 ओवर के अंत में तीन विकेट पर 157 रन के स्कोर पर पर थी, लेकिन अंतिम पाँच ओवर में वे 55 रन बनाने में नाकाम रही, जबकि उसके सात विकेट बरकरार थे। इससे उसका सेमीफाइनल में पहुँचना भी अनिश्चित ही है।

चेन्नई की टीम के 13 मैचों में 14 अंक हैं और महेंद्रसिंह धोनी की टीम को उम्मीदें बनाए रखने के लिए 27 मई को हैदराबाद में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ होने वाले अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी।

घरेलू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग दूसरे ओवर में सात रन पर सस्ते में पैवेलियन लौट गए, लेकिन पार्थिव पटेल और रैना ने शॉट लगाकर रन जोड़ने का सिलसिला जारी रखा।

पार्थिव और रैना ने दूसरे विकेट के लिए 41 गेंद में 70 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। इसके बाद मोर्कल ने भी धीमी शुरुआत के बाद रन बटोरे। रैना ने मुनाफ पटेल के तीसरे ओवर में 19 में से 15 रन और इसके बाद पाँचवें ओवर में सोहेल तनवीर के ओवर में 14 रन बनाए।

रैना गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे और फिर पार्थिव ने भी कोशिश की कि वे रैना को ही बल्लेबाजी छोर पर रखें, लेकिन वॉर्न ने अपने दूसरे और चेन्नई टीम की पारी के नौवें ओवर में इस भागीदारी का अंत किया।

वॉर्न ने रैना को आगे की तरफ खेलने पर मजबूर किया और यह युवा बल्लेबाज भी इस स्पिनर की गेंद नहीं पढ़ सका तथा मिड विकेट पर खड़े मोहम्मद कैफ को कैच थमा बैठा, जिन्होंने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की।

पार्थिव अगले छह ओवर तक क्रीज पर बने रहे और उन्होंने मोर्कल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। मोर्कल ने यूसुफ पठान के तीसरे ओवर में 15 रन बनाए। चेन्नई की टीम 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 157 रन बना चुकी थी और अब उन्हें अंतिम पाँच ओवर में 55 रन की दरकार थी।

आखिरी चार ओवर में उन्हें 47 रन चाहिए थे और धोनी ने मुनाफ पटेल की गेंद पर दो चौके लगाकर टीम को लक्ष्य के करीब कर दिया। वह 18वें ओवर में सोहेल तनवीर की गेंद पर मिड ऑफ पर कैफ को कैच थमा बैठे। धोनी ने आठ गेंद में दो चौके की मदद से 12 रन बनाए।

अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी, लेकिन वह नई दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी क्योंकि मोर्कल 19.5 ओवर में 71 रन बनाकर तनवीर की गेंद पर आउट हो गए। आखिरी गेंद पर अभिनव मुकुंद भी अपना विकेट गँवा बैठे। मोर्कल ने 40 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन बनाए।

तनवीर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट जबकि वॉर्न ने 35 रन पर दो विकेट चटकाए। मोर्कल को 71 रन की पारी और 35 रन पर दो विकेट हासिल करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पूर्व ग्रीम स्मिथ की 51 गेंदों में 91 रन और कामरान अकमल की 28 गेंदों में 53 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल ट्वेंटी-20 मुकाबले में पाँच विकेट पर 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल्स की टीम ने पूरे मैच में सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धज्जियाँ उड़ाईं, जबकि टीम ने चार नियमित खिलाड़ियों को आराम देकर नए चेहरों को अंतिम एकादश में शामिल किया।

स्मिथ और स्वप्निल असनोदकर ने पहले विकेट के लिए 127 रन की शानदार साझेदारी निभाई, जो आईपीएल टूर्नामेंट की दूसरी सबसे बड़ी सलामी भागीदारी है। उन्होंने 67 गेंद का सामना करते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी।

इन दोनों की आक्रामकता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इन्होंने 4.5 ओवर में ही 50 रन का आँकड़ा पार करते हुए 9.4 ओवर में 100 रन बना लिए।

घरेलू टीम के गेंदबाजों को 12वें ओवर तक मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें पहली सफलता नसनोदकर के रूप में मिली, जो 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी और पार्थिव पटेल ने मिलकर उन्हें रन आउट किया। उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पाँच चौके और दो छक्के जड़े।

असनोदकर के पैवेलियन लौटने के बाद भी स्मिथ ने अपनी आक्रामकता को बरकरार रखा, लेकिन वह इतनी खूबसूरती से बल्लेबाजी करने के बाद नौ रन से सैकड़ा जमाने से चूक गए। उन्हें कामचलाऊ गेंदबाज सुरेश रैना ने आउट किया। स्मिथ ने गेंद उठा दी और कवर में खड़े धोनी ने कैच लपककर उनकी खूबसूरत पारी का अंत किया।

स्मिथ ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए जिसमें नौ चौके और एक छक्का जड़ा था। अगले दो बल्लेबाज यूसुफ पठान (6) और मोहम्मद कैफ (10) उपयोगी पारी नहीं खेल सके। दोनों एलबी मोर्कल की गेंद का शिकार हुए। इस समय रन रेट काफी धीमा हो गया था और टीम ने अंतिम पाँच ओवर में केवल 44 रन ही जोड़े।

अभी तक टूर्नामेंट में कोई धमाल नहीं दिखा पाने वाले पाकिस्तान के कामरान अकमल ने 53 रन बनाकर टीम को 210 के स्कोर के पार पहुँचाया। उन्होंने 28 गेंद में तीन छक्के और चार चौके जमाए। चेन्नई के लिए मार्केल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 35 रन देकर दो जबकि रैना ने 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया। राजस्थान के बल्लेबाजों ने इनके अलावा सभी गेंदबाजों पर काफी रन बटोरे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi