बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग के आठ मैचों में छठी हार से उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ गई है लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद जताई।
कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली पराजय के बाद उन्होंने कहा कि इस हार से हमारी राह मुश्किल हो गई है, लेकिन हम पॉजीटिव रहकर वापसी की कोशिश करेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स अब चार अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे है। इससे टीम के मालिक विजय माल्या की भकृटियाँ और तन सकती है जिन्होंने दो दिन पहले टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारू शर्मा को हटा दिया था।
ऐसी अटकलें हैं कि द्रविड़ ने भी इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन इसकी कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
द्रविड़ ने करीबी मुकाबलों में जीत तक नहीं पहुँच पाने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हमें कुछ नजदीकी मुकाबलों में पराजय का सामना करना पड़ा।
हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन हम फिनिशिंग नहीं दे पा रहे। नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बारे में उन्होंने कहा कि हम जीत सकते थे क्योंकि विकेट बहुत अच्छा था और आउटफील्ड तेज थी।
उन्होंने कहा कि नाइट राइडर्स की शानदार फील्डिंग दोनों टीमों के बीच का अंतर रही। उन्होंने सौरव गांगुली की शानदार गेंदबाजी की भी तारीफ की।