दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद स्वीकार किया कि राजस्थान रॉयल्स की टीम उनसे हर क्षेत्र में अव्वल रही जबकि विजयी कप्तान शेन वार्न ने अपनी पूरी टीम को इस जीत का श्रेय दिया।
सहवाग ने कल रात यहाँ डेयरडेविल्स की 105 रन की हार के बाद कहा कि जयपुर, राजस्थान रॉयल्स ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के हर विभाग में मात दी।
रॉयल्स ने टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 192 नरन बनाए लेकिन डेयरडेविल्स की टीम इसके जवाब में केवल 87 रन पर सिमट गई।
सहवाग ने कहा कि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल थी और इस पर 160-170 का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था। जब लक्ष्य 190 से अधिक हो तो अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ। मैं और गौतम गंभीर यदि जल्दी आउट नहीं होते तो फिर इस मैच की कहानी कुछ और होती।
उन्होंने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही ठहराया। सहवाग ने कहा कि पहले शेन वाटसन और ग्रीम स्मिथ और बाद में यूसुफ पठान स्कोर इतने आगे तक ले गए।
सहवाग ने कहा कि उनकी टीम ने आईपीएल का पूरा लुत्फ उठाया और आशा जताई कि उनकी टीम अगले साल खिताब जीतने में सफल रहेगी।
रॉयल्स के कप्तान वार्न ने कहा कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों से इस मैच में अपना सब कुछ झोंक देने के लिए कहा था। मैंने उनसे कहा था कि अब कुछ भी हो सकता है, इसलिए छोटी-सी गलती बहुत भारी पड़ेगी।
उन्होंने डेयरडेविल्स और विशेषकर अपने पूर्व साथी गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ को सेमीफाइनल तक पहुँचने के लिए बधाई दी लेकिन कहा कि असली बधाई के हकदार हमारे खिलाड़ी हैं। हमारे प्रत्येक खिलाड़ी के लिए आईपीएल बहुत महत्वपूर्ण है। हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है, हमारा प्रदर्शन सब कुछ कह रहा है।
वार्न ने कहा कि यह 120 गेंद का खेल है और एक गेंद परिदृश्य बदल सकती है, इसलिए प्रत्येक गेंद महत्वपूर्ण है। उन्होंने पहले 52 रन और बाद में दस रन देकर तीन विकेट लेने वाले शेन वाटसन की भी जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि वाटसन का प्रदर्शन बेजोड़ रहा। यूसुफ, पठान ने शानदार बल्लेबाजी जबकि मुनाफ पटेल ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे सभी खिलाड़ियों ने इस जीत में भी भरपूर योगदान दिया।
वार्न हालाँकि अब भी फाइनल में सुधार की गुंजाइश देखते हैं। उन्होंने कहा कि हम 10-15 रन और बना सकते थे। इसलिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में थोड़ा-थोड़ा सुधार की जरूरत है।
मैन ऑफ द मैच वाटसन ने कहा विकेट से उछाल मिल रही थी जिससे उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में फायदा मिला।
उन्होंने कहा कि गेंद उछाल ले रही थी और ऐसे में मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आता है। वैसे भी जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे होते हो तो आपके सामने लक्ष्य नहीं होता है और आपको केवल अपने शाट खेलने होते हैं। मैंने भी वही किया।
वाटसन ने अपनी गेंदबाजी के बारे में कहा कि सहवाग का विकेट महत्वपूर्ण था। फाइनल में टीम की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी टीम में युवा और अनुभवी सभी खिलाड़ियों ने अपना पूरा योगदान दिया है लेकिन फाइनल के लिए बहुत बड़े प्रयास की जरूरत होगी।