Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लक्ष्मण चोट के कारण आईपीएल से हटे

Advertiesment
हमें फॉलो करें लक्ष्मण चोट के कारण आईपीएल से हटे
नई दिल्ली (भाषा) , मंगलवार, 13 मई 2008 (22:27 IST)
लचर प्रदर्शन के कारण पहले ही बैकफुट पर पहुँची हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स को आज तब एक और झटका लगा, जब उसके कप्तान वीवीएस लक्ष्मण दाईं कलाई में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों से बाहर हो गए।

लक्ष्मण ने आज यहाँ पत्रकारों से कहा कि उनकी दाईं कलाई को पूरी तरह ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगेगा जिसका मतलब है कि वह आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएँगे क्योंकि उनकी टीम को अंतिम लीग मैच 27 अप्रैल को खेलना है।

लक्ष्मण ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच से पहले आज यहाँ बच्चों के एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा मेरी कलाई को पूरी तरह ठीक होने में दो सप्ताह का समय लग जाएगा। इसलिए मैं दो सप्ताह तक नहीं खेल पाऊँगा और एडम गिलक्रिस्ट टीम की अगुवाई करेंगे।

उधर हैदराबाद में टीम के मुख्य कार्यकारी जे कृष्णन ने लक्ष्मण की चोट की पुष्टि की। उनकी कलाई में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और वह बाकी मैचों में नहीं खेल पाएँगे।

इस कलात्मक बल्लेबाज की कलाई बेंगलुरु में तीन मई को बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गई थी। इसके बाद अगले तीन मैच में गिलक्रिस्ट ने टीम की अगुवाई की।

लक्ष्मण ने कहा कि नौ में से केवल दो मैच जीतने के बावजूद उनकी टीम पर बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की तरह उनके फ्रेंचाइजी का स्वामित्व रखने वाले डेक्कन क्रॉनिकल का किसी तरह का दबाव नहीं है।

उन्होंने कहा टीम का स्वामित्व रखने वालों की तरफ से हम पर कोई दबाव नहीं है। वे क्रिकेट की समझ रखते हैं और हम इसलिए सबसे निचली पायदान पर हैं। वे लोग (फ्रेंचाइजी का स्वामित्व रखने वाले) जिस तरह से खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं उससे मैं बहुत खुश हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi