इंडियन प्रीमियर लीग में करिश्माई कप्तान साबित हो रहे शेन वॉर्न की नेतृत्व क्षमता के कायल राजस्थान रॉयल्स में उनके साथी खिलाड़ी यूनुस खान भी हो गए हैं और उनका मानना है कि टीम की अपार सफलता का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के इस महान स्पिनर को जाता है।
यूनुस रॉयल्स टीम के साथ जुड़ने गुरूवार को भारत रवाना हुए। उन्होंने जाने से पहले कहा कि टीवी पर मैच देखकर वह वॉर्न की कप्तानी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे कप्तानों के साथ खेलने पर खिलाड़ियों के भीतर अच्छी नेतृत्व क्षमता पैदा होती है।
उन्होंने कहा कि वॉर्न को भी अच्छे कप्तानों के साथ खेलने का फायदा मिला है। आईपीएल में उन्होंने गजब की नेतृत्व क्षमता दिखाई है। वह काफी अनुभवी हैं और पूरी प्रतिस्पर्धा में उनका अनुभव झलक रहा है।
यूनुस ने कहा कि घरेलू व्यस्तताओं के बीच वह काफी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। पारिवारिक कारणों से वह आईपीएल के पहले चरण में नहीं खेल पाए। उन्होंने कहा वॉर्न महान गेंदबाज है और विरोधी उनका सम्मान करते हैं। वह बल्लेबाज की कमजोरियों को भाँप लेते हैं। इसके अलावा अपने खिलाड़ियों का साथ देने में कभी नहीं घबराते, जो अच्छे कप्तान के लक्षण हैं।
यूनुस ने कहा कि वह राजस्थान की टीम से लगातार संपर्क में है। टूर्नामेंट की शुरुआत में कमजोर आँकी जा रही राजस्थान की टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है।
उन्होंने कहा कि वह वॉर्न के साथ खेलने को बेकरार है। उन्होंने कहा कि वॉर्न के खिलाफ उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है लेकिन एक दूसरे से ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिला। यूनुस ने इस बात पर भी चिंता जताई कि पाकिस्तानी टीम को टेस्ट क्रिकेट खेल पाने के अधिक मौके नहीं मिल रहे।
उन्होंने कहा मेरा अभी भी मानना है कि किसी भी पेशेवर क्रिकेटर के लिए असल चुनौती टेस्ट क्रिकेट ही होता है। यह चिंता की बात है कि हम इस साल ज्यादा टेस्ट नहीं खेल रहे है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का पाकिस्तान दौरा स्थगित होने पर भी निराशा जताई।