दो भिन्न क्षेत्रों के महारथी बॉलीवुड 'बादशाह' शाहरुख खान और कोलकाता के 'प्रिंस' क्रिकेट दिग्गज सौरव गांगुली दोनों ने वक्त की जरूरत के हिसाब से एक-दूसरे की जमकर तारीफ की।
इंडियन क्रिकेट लीग में कोलकाता टीम के लिए गांगुली को चुनने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बॉलीवुड सुपर स्टार खान ने इस पूर्व कप्तान को 'ऑइकन प्लेयर' बताया जबकि जवाब में गांगुली ने खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका दिल बहुत बड़ा है, क्योंकि उन्होंने कोलकाता की टीम खरीदने के लिए सात करोड़ 51 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है।
शाहरुख खान ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि हमारा शहर कोलकाता है और यहाँ का 'आइकन प्लेयर' (विशिष्ठ खिलाड़ी) है गांगुली। अगर वह विशिष्ट नहीं होता तो भी मै गांगुली को ही अपनी टीम में लेता क्योंकि वह एक महान क्रिकेटर है।
शाहरुख खान की टीम का नेतृत्व करने जा रहे गांगुली ने कहा कि हम जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे। शाहरुख ने इसमें काफी पैसा लगाया है, टीमें अच्छा खेलेंगी और वह (शाहरुख) अपना लगाया हुआ वसूल कर पाएँगे।
गांगुली ने (सीएनएन आईबीएन) से कहा कि क्रिकेट-शो के लिए इतना पैसा लगाना इस बात का सबूत है कि खान का दिल कितना बड़ा है।