Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शीर्ष क्रम ने नहीं निभाई जिम्मेदारी-युवराज

हमें फॉलो करें शीर्ष क्रम ने नहीं निभाई जिम्मेदारी-युवराज
मुंबई (वार्ता) , रविवार, 1 जून 2008 (18:55 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने आईपीएल के दूसरे सेमीफाइनल में शनिवार रात यहाँ वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली करारी हार के बाद कहा कि यह टूर्नामेंट में उनकी टीम का सबसे खराब दिन था।

युवराज ने हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों के सिर फोड़ते हुए कहा हमारा शीर्ष क्रम पूरी तरह ढह गया। ट्वेंटी-20 क्रिकेट में एक बार जब आप बैकफुट पर चले जाते हैं तो वहाँ से वापसी करना आसान नहीं होता है। अगर हम प्रतिद्वंद्वी टीम के कुछ विकेट जल्दी निकाल लेते तो हमारे पास जीतने का एक मौका होता, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ।

युवराज ने हालाँकि कहा कि उन्होंने किंग्स इलेवन की कप्तानी का भरपूर आनंद उठाया। विकेट अच्छा था, जिस पर पहले बल्लेबाजी कर 160 से 180 रन तक बनाए जा सकते थे, लेकिन शीर्ष क्रम के लडखड़ाने के कारण हमारी हार हुई।

पंजाब टीम के कोच टाम मूडी ने कहा हमारे बल्लेबाज टीम की रणनीति को मूर्त रूप देने में नाकाम रहे। हमारी बल्लेबाजी बाधाओं पर बिखर गई और दुर्भाग्यवश इस बाधा से वापसी संभव नहीं है, क्योंकि हम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है और शेन वॉर्न की कप्तानी तथा सकारात्मक सोच ने टीम को प्रभावित किया है। हालाँकि चेन्नई सुपरकिंग्स भी खतरनाक टीम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi