Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब का तूफान दिल्ली को ले उड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब का तूफान दिल्ली को ले उड़ा
कोलकाता (वेबदुनिया/भाषा) , बुधवार, 14 मई 2008 (00:28 IST)
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर की तूफानी गेंदबाजी के बाद लक्ष्मीरतन शुक्ला के कातिलाना प्रदर्शन के आगे दिल्ली डेयरडेविल्स के सितारे धराशायी हो गई और लो-स्कोरिंग के इस आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23 रनों से आसान जीत दर्ज की।

कोलकाता ने जब 6 विकेट पर 133 रन बनाए थे, तो लग रहा था कि दादा की टीम आज ईडन गार्डन्स पर कड़वी यादों के साथ लौटेंगी, लेकिन शोएब अख्तर और लक्ष्मीरतन ने कहर बरपाती गेंदों से दिल्ली को 17.5 ओवर में 110 रनों पर ही ढेर कर दिया।

दिल्ली की ओर से ए. मिश्रा ने सर्वाधिक 31 और दिलशान ने 25 रन बनाए। शेष कोई भी बल्लेबाज 10 रन से आगे नहीं बढ़ पाया। 'मैन ऑफ द मैच' शोएब अख्तर 11 रन देकर चार और लक्ष्मीरतन शुक्ला ने मात्र पाँच गेंदों में छह रन देकर तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ कोलकाता के सेमीफाइनल में पहुँचने के आसार प्रबल हो गए हैं।

इससे पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को छह विकेट पर 133 रन पर समेटने में सफल रहा था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने ईडन गार्डंस में 50 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में दिल्ली की टीम को 6.7 रन रेट का लक्ष्य दिया था।

कोलकाता टीम की तरफ से सलमान बट (48) शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने फार्म में चल रहे डेविड हसी (31 गेंद में 31 रन) के साथ मिलकर टीम को कुछ रन दिलाए।

ग्लेन मैग्राथ, यो महेश, माहरुफ की शानदार गेंदबाजी ने सुनश्चित किया कि दिल्ली के बल्लेबाजों को लक्ष्य के लिए आसान रन रेट मिले। मैग्राथ ने चार ओवर में 22, महेश ने चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट और माहरुफ ने चार ओवर में 25 रन दिए।

नाइट राइडर्स लय नहीं बना सका और उन्होंने अपनी पारी में केवल 10 चौके जड़े। बट और आकाश चोपड़ा (13) की शुरुआत धीमी रही। हालाँकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ने स्क्वेयर और कवर में कुछ शानदार चौके जड़े।

चोपड़ा को मैग्राथ के दूसरे आवेर में गौतम गंभीर ने जीवनदान दिया था लेकिन उनके लिए गेंदबाजों की तेजी का सामना करना मुश्किल लग रहा था और एक आसान गेंद पर चलते बने। प्रदीप साँगवान की गेंद पर चोपड़ा मिड ऑफ में खड़े माहरुफ को कैच थमा बैठे।

कप्तान सौरव गांगुली (7) से फिर से जादुई पारी की उम्मीद थी और उन्होंने यो महेश की गेंद पर फ्री हिट पर एक छक्का जड़कर दर्शकों को इसकी आशा दिलाई लेकिन वह इसी ओवर में पैवेलियन लौट गए। महेश गुड लेंथ की गेंद को गांगुली जल्दी खेल गए और गेंद सीधे लेग स्टंप पर लगी। इससे नाइट राइडर्स ने छठे ओवर में 47 रन पर दो विकेट गँवा दिए थे।

इसके बाद डेविड हसी मैदान पर उतरे। बट और हसी ने स्कोर बढ़ाने की कोशिश की और नौंवे ओवर में महेश पर लगातार दो कवर ड्राइव लगाई। बीच के ओवरों में रन रेट धीमा होता गया। 11वें और 15वें ओवर में केवल 26 रन बन सके।

महेश को 14वें ओवर में दूसरी सफलता मिली। बट थर्ड मैन पर खड़े मैग्राथ को कैच थमा बैठे। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए 48 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल थे।

ततैंडा तायबू (7) का खराब दौर जारी रहा जबकि लक्ष्मीरतन शुक्ला भी 10 रन बनाकर सस्ते में पैवेलियन लौट गए। हसी की कोशिशें जारी रही लेकिन दो चौके जड़कर वह लांग ऑन पर खड़े मनोज तिवारी को कैच करा बैठे।

आईपीएल की अंक तालिका

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi