Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब मामले में समझौता नहीं-अशरफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब मामले में समझौता नहीं-अशरफ
कराची (भाषा) , बुधवार, 14 मई 2008 (21:18 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने साफ किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शोएब अख्तर के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनके स्वदेश लौटने पर अनुशासन के मसले पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अपने पहले मैच में चार ओवर में तीन विकेट लेने वाले अख्तर तभी भारत में खेल पाए जब अपीली पंचाट ने उन पर लगा पाँच साल का प्रतिबंध एक महीने के लिए हटा दिया था।

अशरफ ने इस्लामाबाद में संचालन निकाय की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि जहाँ तक प्रतिबंध का सवाल है तो उसे पूरी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना होगा। संचालन निकाय की बैठक में नियम तोड़ने और अनुशासनहीनता दिखाने वाले खिलाड़ी के प्रति कड़ा रवैया अपनाने की नीति पर कायम रहने की बात दोहराई गई।

इसलिए यदि शोएब आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तब भी इससे उसकी अपील की सुनवाई के दौरान कोई मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि बोर्ड का रवैया साफ है कि अनुशासन से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

अपीली पंचाट एक स्वतंत्र निकाय है जो शोएब की अपील पर सुनवाई करेगा और अपना फैसला देगा। हमें उस पर लगे इस प्रतिबंध को सही साबित करना होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi