Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन और मैग्राथ पर रहेंगी निगाहें

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन और मैग्राथ पर रहेंगी निगाहें
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 23 मई 2008 (22:12 IST)
दिल थाम कर बैठिए। लम्बे इंतजार की घडियाँ खत्म होने जा रही है। मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंडुलकर और तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ के बीच आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का सबसे बहु प्रतीक्षित मुकाबला यहाँ शनिवार को फीरोजशाह कोटला मैदान में होने जा रहा है।

दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें जब शनिवार को यहाँ कोटला मैदान में महत्वपूर्ण मैच में आमने सामने होंगी तो मुंबई के कप्तान सचिन और दिल्ली के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मैग्राथ के मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।

सचिन और मैग्राथ के बीच टेस्ट और वन-डे क्रिकेट में दिलचस्प प्रतिद्वंदिता रही है। इस बात को दोनों ही खिलाड़ियों ने समय-समय पर स्वीकार किया है। साथ ही दोनों महान खिलाड़ी एक दूसरे का गहरा सम्मान भी करते हैं।

मैग्राथ ने आईपीएल टूर्नामेंट के लिए भारत आने के बाद कहा था कि उन्हें सचिन से मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा था 'टेस्ट ओर वन-डे' में कभी सचिन मुझ पर हावी रहे हैं और कभी मैं उन पर हावी रहा हूँ। हमारे बीच उतार-चढ़ाव चलता रहा है। लेकिन ट्वेंटी-20 बिल्कुल अलग मामला होगा जहाँ गेंदबाज के पास करने के लिए सिर्फ चार ओवर होते हैं।

मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल में चार मई को मुंबई में जब पिछला मुकाबला हुआ था तो उस मैच में सचिन अपनी ग्रोइन चोट से नहीं उबर पाने के कारण नहीं खेले थे। मैग्राथ ने उस मैच में चार ओवर में 26 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था। दिल्ली ने यह मैच 29 रन से गँवाया था।

सचिन अपनी चोट से उबरने के बाद जब टीम में लौटे तो टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन धीरे धीरे उन्होंने लय पकड़ी और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 65 रन बनाए थे। हालाँकि उनकी टीम यह मैच मात्र एक रन से हार गई थी।

अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके मैग्राथ ने अपने करियर में टेस्ट और वनडे में कुल 13 बार सचिन को अपना शिकार बनाया है। मैग्राथ ने नौ टेस्ट में सचिन को छह बार और 23 वन-डे में सात बार आउट किया है। सचिन अपने टेस्ट करियर में अब तक मैग्राथ के हाथों ही सर्वाधिक बार आउट हुए हैं।

मैग्राथ ट्वेंटी-20 में सचिन को पहली बार आउट कर पाते हैं या नहीं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi