Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन के साथ होने से खुलकर खेला-जयसूर्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन के साथ होने से खुलकर खेला-जयसूर्या
मुम्बई (वार्ता) , गुरुवार, 15 मई 2008 (01:03 IST)
अपने नाबाद तूफानी शतक से मुम्बई इंडियन्स को बुधवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नौ विकेट की एकतरफा जीत दिलाने वाले सनथ जयसूर्या ने कहा कि सचिन तेंडुलकर के ओपनिंग में उनके साथ होने से वह अपना स्वाभाविक विस्फोटक खेल दिखा सके।

जयसूर्या ने मैच में सर्वाधिक छक्के उड़ाने और 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा कि सचिन के साथ ओपनिंग करने के कारण ही मैं इतना खुलकर खेल सका। सचिन का साथ होना निश्चय ही प्रेरणा का काम करता है और मुझे उनके साथ खेलने का अनुभव का मजा आया। श्रीलंका के जयसूर्या ने कहा कि उनकी टीम को इस जीत की सख्त जरूरत थी और वह रोमांचित हैं कि उनकी टीम ने लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है।

मुम्बई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने जयसूर्या की पारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक अद्भुत पारी खेली1 मैदान में अपनी वापसी से प्रसन्न नजर आ रहे सचिन ने कहा कि शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाला मैच उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उनकी टीम उस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस बीच जयसूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी से हतप्रभ नजर आ रहे चेन्नई टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने गलत जगह पर गेंदें डालीं और जयसूर्या को अपने शॉट खेलने का पूरा मौका दिया1 धोनी ने कहा कि उनके गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार तथा निरंतरता लानी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi