Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सहवाग-गंभीर की धमाकेदार पारी

दिल्ली सेमीफाइनल की होड़ में कायम

Advertiesment
हमें फॉलो करें सहवाग-गंभीर की धमाकेदार पारी
बेंगलुरु (वार्ता) , मंगलवार, 20 मई 2008 (10:56 IST)
कप्तान वीरेंद्र सहवाग (47) और गौतम गंभीर (39) की धमाकेदार बल्लेबाजी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को पाँच विकेट से पराजित कर खुद को सेमीफाइनल की होड़ में बनाए रखा।

दिल्ली के सामने जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य था और उसने 18.2 ओवर में पाँच विकेट पर 158 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

सहवाग ने मात्र 19 गेंदों पर 47 रन की अपनी विस्फोटक पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि गंभीर ने 31 गेंदों पर 39 रन की अपनी तेजतर्रार पारी में छह चौके लगाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 90 रन ठोंक डाले।

दिल्ली के लिए एबी डीविलियर्स ने 21 रनों का योगदान दिया। दिल्ली ने जब 10 गेंद शेष रहते यह मैच 5 विकेट से जीता, तब माहरूफ 13 और दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर क्रीज पर थे। दिल्ली की 12 मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पाँचवें स्थान पर आ गया है।

इससे पूर्व ग्लेन मैग्राथ और माहरूफ की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने श्रीवत्स गोस्वामी के शानदार अर्द्धशतक (52) और मिस्बाह उल हक (नाबाद 47) की विस्फोटक पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आज आईपीएल क्रिकेट मैच में सात विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़कर दिया।

पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के हीरो रहे पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मिस्बाह ने टूर्नामेंट में पहली बार अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए 25 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में रजत भाटिया पर तीन छक्के और एक चौका जमाया

अपना पहला मैच खेल रहे गोस्वामी ने 42 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वे माहरूफ की गेंद पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों लपके गए।

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने एम. चेन्नास्वामी स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत काफी धीमी रही। मैग्राथ और माहरूफ ने बेंगलोर टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। जैक्स कैलिस ने बी. चिपली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 31 रन जोड़े।

चिपली महज दो रन बनाकर मैग्राथ की गेंद पर भाटिया के हाथों लपके गए। इसके कुछ देर बाद कैलिस भी माहरूफ की गेंद को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में खेल बैठे।

टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रहे दक्षिण अफ्रीका के कैलिस ने 21 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 25 रन बनाए। पिछले मैच में 75 रन की धुआँधार पारी खेलने वाले कप्तान राहुल द्रविड़ नौ रन बनाकर दिलशान की गेंद पर बोल्ड हो गए।

दिल्ली की ओर से मैग्राथ ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट, माहरूफ ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि दिलशान ने एक ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन प्रदीप सांगवान और रजत भाटिया ने मैग्राथ, माहरूफ और दिलशान की मेहनत पर पानी फेरते हुए जमकर रन लुटाए। सांगवान ने तीन ओवर में 51 और भाटिया ने चार ओवर में 47 रन लुटाए और वे विकेट लेने में भी नाकाम रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi