Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीए भी शुरू करेगा आईपीएल की तरह टूर्नामेंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीए भी शुरू करेगा आईपीएल की तरह टूर्नामेंट
मेलबोर्न (वार्ता) , मंगलवार, 20 मई 2008 (22:06 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भारत में बेशुमार दौलत से भरपूर आईपीएल की सफलता से उत्साहित होकर अब अपने यहाँ इसी तरह के ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट शुरू करने पर विचार कर रही है।

सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि अपनी लीग में हम विदेशी खिलाड़ियों को इसमें शामिल करने और टीमों में निजी निवेश की संभावना पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और यह टूर्नामेंट वर्ष 2009-2010 के सत्र में हो सकता है।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की प्रथम श्रेणी की टीमें पहले से ऐसे टूर्नामेंट में खेल रही हैं लेकिन भारत में फ्रेंचाइज आधारित टीम की प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होकर सीए इसी तरह के टूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार कर रही है।

सदरलैंड ने इस बारे में प्रस्तावित किसी विवरण के बारे में कुछ स्पष्ट करने के इनकार कर दिया लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है कि इसमें एक प्लेयर ड्राफ्ट होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की वेतन सीमा, फ्रैंचाइज खिलाड़ियों की सुरक्षा और गैर स्टेट टीमों का गठन शामिल हो सकता है। न्यूजीलैंड स्थित टीम को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi