सौरव गांगुली और राहुल द्रवि़ड़ को भले ही एक दिवसीय टीम से हटा दिया गया हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए विशेष योजना बनाई है।
बीसीसीआई की आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इन दोनों सहित कुछ अन्य भारतीय क्रिकेटरों को सबसे ज्यादा कमाई वाले खिला़ड़ी की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा धन दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रवि़ड़, एमएस धोनी और युवराजसिंह को आईकॉन खिलाड़ियों की सूची में नामांकित किया है। ये अपनी शहर टीमों से ही खेलेंगे, लेकिन यदि इनके शहर की टीम नहीं हुई तो इनकी सेवाएँ लेने के लिए बोली लगाई जाएगी।
आईपीएल के चैयरमेन ललित मोदी इस मामले पर कहा कि इस पर विचार किया गया। अंतिम निर्णय आईपीएल का बोर्ड करेगा। खिलाडियों की बोली अगले माह होगी। सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ियों को 1.2 से 2 करो़ड़ रुपए 44 दिन की स्पर्धा के लिए दिए जाएँगे जबकि आईकॉन खिलाडियों को ज्यादा धन मिलेगा।