बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को इंडियन प्रीमियर लीग के ट्वेंटी20 मैच में नौ विकेट की करारी शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाने वाले 'मैन ऑफ द मैच' रहे ऑस्ट्रेलियाई शान मार्श ने कहा कि वह टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म से काफी खुश हैं।
मार्श ने इस मैच में 74 रन की नाबाद पारी खेली और किंग्स इलेवन पंजाब को आसान जीत दिलाई।
उन्होंने कहा कि आईपीएल का सफर अब तक काफी बढ़िया रहा है। यहाँ आना काफी सौभाग्यशाली है। आईपीएल का हिस्सा होना शानदार है। मैं खचाखच भरे स्टेडियम में महान खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं। यह शानदार अनुभव है।
उन्होंने कहा मैंने इससे पहले पारी का आगाज नहीं किया था यह मेरे लिए नया था लेकिन मैं इसके प्रत्येक क्षण का आनंद उठा रहा हूँ।
विजेता टीम के कप्तान युवराज सिंह ने भी मार्श की तारीफ की, लेकिन चैलेंजर्स के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी नहीं की।
उन्होंने कहा मैं उनकी कमियों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मेरा काम मेरी टीम की देखभाल करना है। मुझे सिर्फ इस पर ध्यान लगाना है कि मेरी टीम टूर्नामेंट में कितना बढ़िया प्रदर्शन कर रही है।