Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

याहू शीर्ष भारतीय खबर साइट

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
PR
PR
नई दिल्ली, भारत में वेबसाइट पर खबरों के लिहाज से याहू सबसे बड़ा ठिकाना बन कर उभरा है जबकि स्थानीय स्तर की खबरों के लिए नेट पर सूचना के लिए भ्रमण करने वाले ‘नेटीजन’ टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट को सबसे अधिक पसंद करते हैं।

अनुसंधान फर्म कॉमस्कोर के अनुसार अक्तूबर माह में ऑनलाइन खबरों की साइटों पर आवागमन बढ़कर 1.58 करोड़ हो गया जो पिछले साल की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। ऑनलाइन वेबसाइट देखने वालों में 15 साल से अधिक के लोग हैं।

फर्म के कार्यकारी उपाध्यक्ष विल हागमेन ने एक बयान में कहा है कि भारत में खबरों की वेबसाइटों पर आने वाले लोगों की संख्या बीते साल में 37 प्रतिशत बढी है। यह बढोतरी की यह दर नेट पर कुल आगंतुकों की वृद्धि की तुलना में दोगुनी है ।

खबर श्रेणी में याहू तथा न्यूयार्क टाइम्स को सबसे अधिक पसंदीदा गंतव्य माना गया है।

याहू न्यूज देखने वालों की संख्या अक्टूबर में 42 लाख रही जो पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi