Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान! आपके पास तो नहीं है नकली स्मार्ट फोन...

हमें फॉलो करें सावधान! आपके पास तो नहीं है नकली स्मार्ट फोन...
, सोमवार, 10 अगस्त 2015 (10:07 IST)
आज स्मार्ट फोन खूब तेजी से फैल रहा है, लेकिन इन सबके बीच नकली स्मार्ट फोन का भी डर बना रहता है। ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट से नकली मोबाइल फोन की ब्रिकी का डर भी बना रहता है। कई मामलों में ऐसा खुलासा भी हो चुका है कि कंपनी के नकली मोबाइल पकड़े गए हैं। आइए हम बताते हैं आपको ऐसी बातें कि जिनसे आप कर सकेंगे नकली-असली की पहचान। 

कलर और डिजाइन : जब  भी कोई मॉडल खरीदने जाते हैं तो उसके बारे में इंटरनेट से जानकारी जरूर लें। इसकी जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। जैसे कितने रंगों में फोन लांच किया गया है।  
अगले पन्ने पर, सबसे जरूरी बात...
 
webdunia
IMEI नंबर : हर मोबाइल का IMEI नंबर होता है।अपने फोन के इस नंबर को पता लगाने के लिए *#06# डायल करके जान सकते है। इसे देखने के लिए अपने फोन के हैंडसेट की बैट्र निकालकर फोन के पैनल पर लगे स्टीकर से इस नंबर का पता कर सकते है। अगर फोन डुअल सिम है तो उसके दो IMEI नंबर होंगे।
अगले पन्ने पर, ये चीज भी बताएगी फोन असली है या नकली... 
 
webdunia
स्मार्टफोन की लुक्स : स्मार्टफोन असली है या नकली उसके लिए सबसे पहले फोन की बॉडी की फीनिशिंग और कंपनी के लोगो को ध्यान से देखें। अगर लोगो में या फिनिशिंग में कुछ भी गड़बड़ लगती है तो फोन फेक हो सकता है क्योंकि अक्सर नकली फोन में कंपनी का लोगो ऊपर से लगा दिया जाता है। स्मार्टफोन खरीदते वक्त डिब्बे की पैकिंग गौर से देखें।
अगले पन्ने पर, फोन का वजन बताएगा नकली की पहचान...
 
webdunia
वजन : फोन की आधिकारिक वेबसाइट्‍स पर फोन के वजन की जानकारियां भी रहती हैं। फोन का वजन ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें, क्योंकि नकली फोन में हल्के पार्ट्स लगा दिए जाते हैं। अगले पन्ने पर, स्पीड और फीचर्स...
 
webdunia
स्पीड कम तो नकली : असली स्मार्ट फोन की नकली फोन की तुलना में स्पीड कम होती है। नकली फोन में सॉफ्टवेयर की मदद से उसकी हार्डवेयर डीटेल बदल दी जाती है। अगर आपका फोन स्लो चल रहा है तो यह नकली हो सकता है।
अगले पन्ने पर, लालच पड़ सकती है भारी... 
 
webdunia
कीमत : फोन  की असल कीमत के बारे में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से पता करें। अगर आपको स्मार्टफोन काफी कम कीमत में मिल रहा है तो उसे तुरंत छोड़ दें। एक बात का और जरूर ध्यान रखें कि आपके पसंदीदा मॉडल की कितनी सेल है और इसके ऑनलाइन प्राइसेज क्या है। कम कीमत के लालच में कभी न आएं।
अगले पन्ने पर, गारंटी-वारंटी 
 
webdunia
गारंटी बता देगी फर्क : स्मार्टफोन खरीदते वक्त उसकी गारंटी या वारंटी के बारे में जरूर पता कर लें। इससे जुड़े तमाम पेपर्स को ध्यान से चेक करें। जिस भी रिटेल शोरूम या शॉप से स्मार्टफोन खरीद रहें हैं वहां से सील जरूर लगवाएं। कंपनियां वारंटी के साथ साथ प्रोडक्ट में डिफेक्ट निकलने पर रिप्लेसमेंट का भी ऑप्शन देती हैं जबकि नकली फोन में ये सुविधा नहीं मिलती।
अगले पन्ने पर, गूगल भी बता देता है नकली की पहचान... 
 
webdunia
गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे एंड्रॉइड ऐप्स हैं जो स्मार्टफोन के हार्डवेयर से जुड़ी तमाम जानकारी आपको देते हैं जैसे कि एप्स प्रोसेसर, RAM, ग्राफिक्स के साथ स्मार्टफोन का मॉडल, ब्रांड, स्क्रीन के साथ अन्य हार्डवेयर फीचर्स भी बता देती हैं। इन ऐप्स में CPU-Z, Mi Launcher (MIUI), CPU X जैसे ऐप्स शामिल भी है। जो स्मार्टफोन फेक होते हैं उनके हार्डवेयर बटन अलग होते हैं। इनमें ज्यादा अंतर नहीं होता, लेकिन असली स्मार्टफोन के साथ इसे इस्तेमाल करके महसूस किया जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi