Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेटफन का मुरीद बचपन

हमें फॉलो करें नेटफन का मुरीद बचपन
ND
आज से कई साल पहले स्‍कूलों में कंप्‍यूटर और इंटरनेट की शि‍क्षा शुरू नहीं हुई थी। तब बारहवीं तक के बच्‍चों को पता भी नहीं रहता था कि‍ कंप्‍यूटर कि‍स चि‍ड़ि‍या का नाम और इंटरनेट भला क्‍या बला है। लेकि‍न आजकल छोटी कक्षाओं से ही लगभग सभी स्‍कूलों में कंप्‍यूटर की शिक्षा अनि‍वार्य तौर पर दी जाने लगी है।

गर्मि‍यों की छुट्टि‍याँ शुरू हो चुकी हैं और अब आप में से ज्‍यादातर लागों के बच्‍चे दोपहर के टाइम को पास करने के लि‍ए इंटरनेट का सहारा ले रहे होंगे। जब बात बच्चों के इंटरनेट का प्रयोग करने की होती है तो अभिभावकों का चिन्ता करना स्वाभाविक है। आजकल इंटरनेट पर सभी तरह की सामग्री धड़ल्‍ले से बे रोक टोक परोसी जा रही है ऐसे में बच्चे सुरक्षित तरीके से सर्फिंग कर पाएँ इसके लिए पेंरेंट्स बहुत से इंतजाम कर देते हैं लेकिन आपके बच्चे सही ढंग से ईमेल का उपयोग कर रहे हैं या नहीं यह जानना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

सही ईमेल सेटअप चुनें

अभी तक तो नहीं बनाया गया है जो आपके बच्चों के ईमेल अकाउंट को फिशिंग या अन्य तरीके के ईमेल अटैक से पूरी तरह बचा सकें लेकिन यहाँ आपके लिए यह जानकारी जरूर मौजूद है जिससे आप अपने बच्चे की उम्र के मुताबिक सही ई-मेल सेटअप चुन पाएँ।

webdunia
ND
अगर आप जीमेल से वाकिफ हैं तो आप जानते ही होंगे की जीमेल में स्पैम और वायरस से बचाव बहुत हद तक किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कुछ ऐसे फीचर भी हैं जिससे अभिभावक अपने बच्चों के अकाउंट को नियंत्रित कर सकते हैं जैसे कि आप तय कर सकते हैं कि बच्चे के द्वारा भेजा जाने वाला मेल जाना चाहिए या नहीं।

थिंक डॉट कॉम
बच्‍चों के ओरेकल ने थिंक डॉट कॉम नाम से ऐसी साइट बनाई है जहाँ से वे अपने स्‍कूल टीचर और अपने सहपाठि‍यों से जुड़ सकते हैं और इसके जरि‍ए सुरक्षि‍त ईमेलिंग भी कर सकते हैं। अभि‍भावकों के लि‍ए भी इस साइट में ऐसी व्‍यवस्‍था की गई है कि‍ वे अपने बच्‍चों द्वारा की जा रही ईमेलिंग और सर्फिंग पर नजर रख सकें। इसके साथ ही एओएल, विण्डोज लाइव मेल भी आपको अपने बच्चों के अकाउंट पर कुछ प्रतिबंध लगाने की सुविधा प्रदान करते हैं।

एओएल
एओएल ने खास बच्चों के अकाउंट के लिए केओएल अकाउंट सेटअप दिया है। यह सिर्फ ईमेल सेवा ही नहीं बल्कि गेम, फिल्म, म्यूजिक आदि की सेवा भी प्रदान करता है।

webdunia
ND
इसके लिए अभिभावकों को खुद के लिए एक ईमेल अकाउंट बनाना होगा (अगर पहले से आपका एओएल अकाउंट नहीं है तो)। वहाँ से आप एओएल पेरेन्टल कंट्रोल पर जाकर अपने बच्चे की उम्र की जानकारी देकर आगे बढ़ सकते हैं। इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड देकर बच्चे का अकाउंट बनाया जा सकता है।

एक बार यह अकाउंट बनाने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद आपको एओएल का पेरेन्टल कंट्रोल सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा। इसमें दी गई सेटिंग्स का प्रयोग कर आप बच्चे के अकाउंट को नियंत्रित कर सकते हैं।

विण्डोज लाइव मेल
विण्डोज लाइव फेमिली सेफ्टी भी बहुत कुछ एओएल की तरह ही कार्य करता है। इस पर हॉटमेल की तरह ही अकाउंट बनाने के बाद फेमिली सेफ्टी साफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।

इस पर दिए गेट स्टार्टेड बटन को क्लिक कर आप लॉगिन आईडी बना सकते हैं। इससे आपको फेमिली सेफ्टी वेबपेज पर आसानी से एंट्री मिल जाएगी। इस सेवा का उपयोग करना शायद शुरुआत में आपके बच्चों को अजीब लगे।

ज़ुबुह
जुबूह की अगर बात करें तो यह ईमेल सेवा खास बच्चों का ध्यान में रखकर ही शुरू की गई है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बच्चे सिर्फ कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को ही ईमेल भेज सकते हैं और सिर्फ उनकी ही ईमेल रिसीव कर सकते हैं। इस सेवा में आपत्तिजनक शब्दों के लिए भी एक फिल्टर दिया गया है जो ऐसे शब्दों वाली मेल को ब्लॉक कर सकता है। ज़ुबुह का इंटरफेस बच्चों की पसंद के हिसाब से तैयार किया गया है। इसका उपयोग आसान है।

प्रोजेक्‍ट वर्क की संस्‍कृति‍ शुरू होने के साथ-साथ बच्‍चों ने सर्फिंग सीखना भी शुरू कर दि‍या है। और अब वे अपने प्रोजेक्‍ट इंटरनेट के जरि‍ए पूरे करने लगे हैं। अब मजबूरी में कह लें या मजे में, बचपन के मैदान में इंटरनेट की आमद ने अब बच्‍चों को इसका मुरीद बना दि‍या है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi