Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईजीटी वि‍श्व की सर्वश्रेष्‍ठ आउटसोर्सिंग कंपनी

कंपनी की ओवरऑल रैंकिंग 83

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी खबर
इंटरग्‍लोब टेक्‍नोलॉजी (आईजीटी) को वि‍श्व के 100 श्रेष्ठ आउटसोर्सिंग प्रदाताओं की सूची में प्रथम स्‍थान प्राप्त हुआ है। इंटरनेशनल एसोसि‍एशन ऑफ आउटसोर्सिंग प्रोफेशनल (आईएओपी) द्वारा आज जारी की गई वर्ष 2009 की वि‍श्व के अग्रणी सेवा प्रदाताओं की पाँचवीं वार्षि‍क रेंकिंग सूची में सबसे ज्‍यादा अंक प्राप्त कर भारत की इंटरग्‍लोब टेक्‍नोलॉजी कंपनी सर्वश्रेष्ठ घोषि‍त की गई है।

आईएओपी की राइजिंग स्‍टार्स की ग्‍लोबल आउटसोर्सिंग 100 सूची में आईजीटी की प्रदर्शन योग्‍यता और सामर्थ्‍य को उसकी मुख्‍य ताकत बताया गया है। आईजीटी को सभी श्रेणि‍यों में 83वाँ स्‍थान मि‍ला है। इसे होस्‍पि‍लि‍टी प्रदाता के रूप में पहली पाँच, इंडस्‍ट्री फोकस में पहली दस, अन्य सेवाओं में पहली बीस और सेवा क्षेत्र में पहली दस, यूएस और यूरोप को अपनी सेवाएँ देने वाली पहली बीस और भारत के घरेलू बाजार में पहली पाँच कंपनि‍यों में स्‍थान मि‍ला है।

आईएओपी का समग्र परि‍णाम आउटसोर्सिंग इंडस्‍ट्री की लगातार प्रगति‍ दर्शाता है। सेवा प्रदाताओं का राजस्‍व 2008 में 13 प्रति‍शत बढ़ा है जो पि‍छले वर्ष से सि‍र्फ 14 प्रति‍शत ही कम है जबकि‍ रोजगार में औसतन 18 प्रति‍शत की वृद्धि‍ हुई है। इंटरनेशनल एसोसि‍एशन ऑफ आउटसोर्सिंग प्रोफेशनल द्वारा आंकलि‍त कंपनि‍यों की औसत आय 1 अरब डॉलर से अधि‍क है।

आईएओपी पि‍छले चार वर्षों से वि‍श्व की श्रेष्ठ आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाताओं और सलाहकारों की रैंकिंग तैयार कर रही है जि‍से द ग्‍लोबल आउटसेर्सिंग नाम दि‍या गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi