Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंटेल के कम कीमत के लैपटॉप्स

हमें फॉलो करें इंटेल के कम कीमत के लैपटॉप्स
लंदन (एएनआई) , शनिवार, 21 जुलाई 2007 (10:44 IST)
कम्प्यूटर चिप्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी इंटेल ने हाल ही में अपने 'वन लैपटॉप पर चाइल्ड' (ओएलपीसी) की घोषणा करते हुए विश्व के गरीब बच्चों के हाथों में भी लैपटॉप पहुँचाने का संकल्प लिया है।

कम कीमत वाले इन लैपटॉप्स की श्रेणी में XO लैपटॉप की श्रृंखला इस साल सितंबर के महीने में उतारी जाएगी, जिसकी कुल कीमत 176 डॉलर होगी।

XO लैपटॉप की यह प्रारंभिक श्रृंखला कम कीमत के साथ-साथ हाई रिजॉल्युशन कलर स्क्रीन के साथ उपलब्ध है, जो सूर्य की रोशनी में ब्लैक एंड वाइट स्क्रीन में बदल जाती है।

अब तक कुछ ही छात्रों की पहुँच में कम्प्यूटर या लैपटॉप होने की स्थिति को विस्तृत स्वरूप देने की मंशा प्रकट करते हुए इंटेल इस प्रोजेक्ट को वैश्विक स्तर पर उपलब्ध कराने के इरादे में है।

साथ ही ओएलपीसी फाउंडेशन के अधिकारियों का मानना है कि इस प्रोजेक्ट के तहत वे हजारों की संख्या में लैपटॉप्स को सरकारी एजेंसियों में कम कीमत पर मुहैया कराएँगे, जिससे बच्चों को प्रारंभिक तौर पर कम्प्यूटर से अवगत कराया जा सकेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi