Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया में पाँव पसारता सत्यम

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में पाँव पसारता सत्यम
मेलबोर्न (एएनआई) , सोमवार, 30 जुलाई 2007 (18:48 IST)
भारत की अग्रणी आईटी कंपनी सत्यम ने अब ऑस्ट्रेलियाई आईटी बाजार में भी व्यापक स्तर पर पाँव पसारने की ठान ली है।

सत्यम के न्यूजीलैंड के प्रबंधक दीपक नांगिया ने बताया कि जल्द ही मेलबोर्न में नई शाखा खोलने की योजना बनाई जा रही है। तीन महीने की समयसीमा में स्थापित होने वाले इस केंद्र का शुरुआती प्रबंधन हाल ही में स्थापित 150 कर्मचारियों वाले सिचनी के केंद्र से किया जाएगा।

साथ ही इसके लिए हैदराबाद से करीब 100 कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों से भी कर्मचारियों का चयन किया जाएगा।

हैदराबाद स्थित इस कंपनी में वर्तमान में करीब 1200 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें लगभग 700 कर्मचारी ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi