गूगल ने बनाया पोर्न एप, फिर किया...
गूगल ने हाल ही में अपना नया गूगल ग्लास लांच किया था। इस गूगल ग्लास की विशेषता यह थी कि इससे न सिर्फ दोस्तों को मैसेज दिए जा सकते हैं, बल्कि इस ग्लास से फोटो भी लिए जा सकते हैं। माई कैंडी नाम की एडल्ड कंपनी ने गूगल ग्लास के लिए यह पोर्न एप डेवलप किया। गूगल ग्लास के यूजर इस एप को डाउनलोड कर पोर्न वीडियो, फोटो, एडल्ड मूवी देख सकते थे। इस एप के लांच होते ही करीब 1 हजार लोगों ने इसे डाउनलोड किया।
गूगल ने इस एप के लांच होने के बाद ही अपनी कंपनी पॉलिसी के तहत इस एप पर रोक भी लगा दी। इस बारे में माईकैंडी डेवलप करने वाली कंपनी ने कहा कि गूगल की नीतियों के तहत हम इस एप में बदलाव करने के लिए तैयार हैं।
हम यह कोशिश कर रहे हैं कि इस एप में सिर्फ एडल्ड कन्टेंट रहे। गूगल ने एक बयान देकर स्पष्ट किया कि हमारी नीतिया गूगल ग्लास यूजर्स को पोर्न फिल्म, ग्राफिक्स सेक्स एक्ट और सेक्स संबंधी सामग्रियां देने की अनुमति नहीं देती हैं। (एजेंसियां)Photo courtesy : google glass facebook page