Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टॉप इन वेब सर्च : 2010

Advertiesment
हमें फॉलो करें टॉप टेन

ओवर ऑल वेब सर्चिंग में इस साल भी ऑनलाइन रेलवे टि‍कि‍ट बुकिंग साइट आईआरसीटीसी वेब पर सबसे ज्‍यादा देखी गई। यहाँ हम श्रेणी के अनुसार वर्ष 2010 की टॉप टेन सर्च की सूची दे रहे हैं।


PR
ब्रांड

1. नोकि‍या - मोबाइल यूजर्स में सबसे भरोसेमंद ब्रांड नोकि‍या सबसे ऊपर रहा। नोकि‍या के हैंडसेट्स की खोज इस साल भी वेब पर जारी ही।

2. सैमसंग - नोकि‍या को कड़ी टक्‍कर देते हुए सैमसंग मोबाइल यूजर्स का दूसरा सबसे पसंदीदा ब्रांड बना।

3. मैक्रोमैक्‍स - इस सस्‍ते मोबाइलों की सीरीज बाजार में लॉन्‍च करते ही मैक्रोमैक्‍स ने आश्चर्यजनक रूप से वेबसर्च में तीसरे नंबर की बाजी मार ली।

इसके बाद एयरटेल, डेल, मारुती, वोडाफोन, एप्‍पल, सोनी एरि‍क्‍सन और एचपी है।

webdunia
ND
फि‍ल्‍में

1. काइट्स - रि‍ति‍क रोशन और हॉलि‍वुड की अभि‍नेत्री बारबरा मोरी द्वारा अभि‍नीत काइट्स को वेब पर सबसे ज्‍यादा ढूँढा गया।

2. एंधि‍रन (रोबोट) - दूसरे नंबर पर रही रजनीकांत अभि‍नीत रोबोट जि‍से दक्षि‍ण में एंधि‍रन के नाम से रि‍लीज कि‍या गया था।

3. दबंग - और तीसरे नंबर पर रही सलमान खान अभि‍नीत दबंग।

इसके बाद 3 इडि‍यट्स, हैरी पॉटर, रावण, वीर, माय नेम इज खान, ट्वि‍लाइट और राजनीति‍ का नंबर है।

वीडि‍यो

1. यू आर ब्‍यूटीफुल (नि‍क वि‍जि‍सि‍क) - वि‍जि‍सि‍क ऐसे धर्मवक्ता और प्रवचनकार हैं जि‍नके जन्‍म से ही हाथ और पैर हैं, यह बीमारी वि‍रले ही पाई जाती है। वि‍जि‍सि‍क के इस वीडि‍यो को इस साल भारत में यूट्यूब पर 1 करोड़ 53 लाख 70 हजार बार देखा गया।

2. हड़ि‍प्‍पा - द रीमि‍क्‍स (दि‍ल बोले हड़ि‍प्‍पा)

3. तेरे लि‍ए (प्रिंस)

ये वीडि‍योज सबसे ज्‍यादा देखे गए यूट्यूब और गूगल की अन्‍य साइट्स पर।

लोकप्रि‍य वि‍षय

केटेगरी वाइस देखा जाए तो गीतों को सबसे ज्‍यादा लोगों ने सर्च कि‍या। इसके बाद फेसबुक, गूगल, यूट्यूब, याहूमेल, जीमेल, याहू, नोकि‍या, ऑर्कुट और आईआरसीटीसी (ऑनलाइन रेलवे रि‍जर्वेशंस) के बारे में सर्च कि‍या गया।

webdunia
PR
अभि‍नेत्री

1. अरुणा शील्‍ड्स - हिंदी फि‍ल्‍म प्रिंस में काम करने वाली ब्रि‍टि‍श अभि‍नेत्री अरुणा शील्‍ड इस साल की टॉप सर्च एक्‍ट्रेस बनी।

2. सोनाक्षी सि‍न्‍हा - दूसरे नंबर पर रहीं दबंग से अपना करि‍यर शुरू करने वाली सोनाक्षी सि‍न्‍हा।

3. कैटरीना कैफ

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi