Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शूशू करते ही आ जाएगा एसएमएस

अब बच्चे के शूशू पर सॉफ्टवेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें डायपर
ND

डायपरों के विज्ञापन में अकसर कहा जाता है कि गीलेपन का अहसास नहीं। पर जब बच्चा शूशू करता है इससे उसे दिक्कत होती है। मोबाइल कंपनी इसी बात को ध्यान में रखकर एक ऐसा सॉफ्टवेयर ईजाद कर रही है जिससे जैसे ही बच्चा शूशू करेगा इसकी सूचना आपको एसएमएस से मिल जाएगी।

बच्चों द्वारा गीला कर दिए जाने पर इसकी सूचना तुरंत उनके मां-बाप तक पहुंचा देगा। 24 एट कंपनी बच्चों के लिए वायरलेस डायपरों का निर्माण कर रही है जिसे बच्चे गीला कर दें तो यह स्मार्ट डिवाइस मां-बाप के मोबाइल पर एसएमएस संदेश तुरंत भेज देगी कि बच्चे को उनकी जरूरत है।

इसके अलावा कंपनी सी-3जी चप्पलों का भी विकास कर रही है जिनमें एक ट्रेकिंग चिप लगी होगी। इन चप्पलों को पहनने वाला यदि गिर पड़ता है तो इसकी सूचना भी तुरंत उसके रिश्तेदारों को मिल जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi