Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब PAN के बदले AADHAAR से हो जाएगा आपका काम, जानिए 12 फायदे

हमें फॉलो करें अब PAN के बदले AADHAAR से हो जाएगा आपका काम, जानिए 12 फायदे
मोदी सरकार-2 ने अपने 2019 के बजट में PAN और AADHAAR CARD को लेकर कई नियमों में बदलाव किया है। इसका सीधा फायदा आपको सरकारी सेवाओं में मिलेगा। जानिए AADHAAR के 10 फायदे-
 
1. नए नियमों के अनुसार अब आप AADHAAR CARD से भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।
 
2. अगर आप कोई चार पहिया वाहन खरीदने जा रहे हैं तो अब आप PAN के बदले AADHAAR CARD दे सकेंगे।
 
3 . अब क्रेडिट कार्ड की एप्लीकेशन के लिए भी PAN CARD जरूरी नहीं होगा। यहां भी AADHAAR नंबर से आपका काम हो सकेगा।
 
4. अब अगर आप 50 हजार रुपए से ज्यादा का नकद लेन-देन करते हैं तो पैन नंबर के बदले AADHAAR नंबर दे सकते हैं। बैंक में अगर आप 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा करते हैं तो भी AADHAAR नंबर से आपका काम हो जाएगा।

5. अगर आप 2 लाख रुपए से ज्यादा का सोना खरीदने जाते हैं तो ज्वेलर आपसे पैन कार्ड की मांग करता है। अब AADHAAR नंबर से भी ज्वेलरी खरीद सकेंगे।
 
6 . अगर आप किसी होटल में एक बिल पर 50 हजार रुपए का नकद भुगतान करते हैं तो या विदेश यात्रा में इतना खर्चा करते हैं तो यहां भी AADHAAR से आपका काम हो जाएगा।
 
7. किसी इंश्योरेंस कंपनी को प्रीमियम के तौर पर एक साल में 50 हजार का पेमेंट करते हैं तो PAN के बदले AADHAAR नंबर दिया जा सकता है।
 
8. अगर आप किसी कंपनी में जो लिस्टेड नहीं है उसके 1 लाख रुपए से ज्यादा के शेयर खरीदते हैं तो वहां भी अब AADHAAR नंबर से आपका काम हो जाएगा।

9. अब 10 लाख रुपए से ज्यादा की अचल संपत्ति खरीदने पर भी अब PAN के बदले AADHAAR नंबर दिया जा सकता है।
 
10. डीमैट अकाउंट और बैंक अकाउंट अब सिर्फ AADHAAR CARD से खुल जाएंगे।

11. म्यूचुअल फंड निवेश और शेयरों की खरीद बिक्री में जहां भी PAN CARD जरूरी है वहां भी AADHAAR नंबर दिया जा सकेगा।

12. अपने ईपीएफओ के UAN को AADHAAR नंबर के साथ जोड़कर उमंग मोबाइल एप्लीकेशन पर लिंक कर बिल पैमेंट करने के अलावा अन्य सरकार सुविधाओं का लाभ भी आप ले सकते हैं।
हालांकि यह तभी होगा जब आपका आधार आपके पैन कार्ड से लिंक हो।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजबूत वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 637 अंक उछला