Aadhaar card भारतीय नागरिकता का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। पहचान-पत्र के अलावा कई जगहों पर यह प्रयोग होता है। लेकिन अगर आपका Aadhaar card खो जाए तो एफआईआर दर्ज करवाना कितना आवश्यक है।
अक्सर लोग Aadhaar card खो जाने पर असमंजस में रहते हैं कि उसकी पुलिस में शिकायत करवाएं या फिर नहीं। Aadhaar card खो जाने पर इसकी शिकायत तुरंत पुलिस में करवानी चाहिए।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम आपको भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानियों से बचा सकता है। अगर हो सके तो एक एफआईआर की प्रति भी पास में रख लेनी चाहिए।
अगर आपके Aadhaar card का कोई गलत प्रयोग कर लेता तो यह एफआईआर की प्रति सबूत के तौर पर काम आ सकती है कि घटना होने से पहले आपका आधार खो गया था।