जनवरी से बैंक खातों में एलपीजी सब्सिडी का पैसा मिलना उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो चुका है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी का लाभ देने के लिए बैंक खातों को लिंकअप कराने के लिए 31 मार्च 2015 आखिरी तारीख तय की है। सरकार ने ऐसे उपभोक्ताओं को छूट भी दी है जिन्होंने अपने गैस कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है। आज हम आपको बता रहे हैं अपने खाते को आधार के द्वारा ऑनलाइन कैसे गैस कनेक्शन से लिंक करवा सकते हैं।
जानें प्रक्रिया-
सबसे पहले आप आधार कार्ड की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं। इसमें एक स्टार्ट नाउ क्लिक करने से एक और पेज खुलेगा। इस पेज पर आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएंगी। इनमें तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला कौन से राज्य के निवासी हैं, कौन से शहर के निवासी हैं।
अगले पन्ने पर, क्या-क्या जानकारी देनी होगी...
इसके बाद किस बेनेफिट के लिए आप आधार कार्ड को लिंक करा रहे हैं, इसमें एक ही ऑप्शन आएगा एलपीजी। इसके बाद इसमें कंपनी का नाम भरना होगा। आपको अपना डिस्ट्रीब्यूटर, कंज्यूमर नंबर भरना होगा। इसके बाद ई-मेल आईडी, फोन नंबर और आधार नंबर देना होगा। बैंक खातों को लिंकअप कराने के लिए गैस एजेंसी से फॉर्म लेकर भरना होगा। इसके लिए दो तरह के फॉर्म होंगे। एक फॉर्म उन उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिनके पास आधार कार्ड है और दूसरा फॉर्म उन लोगों के लिए है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है।
अगले पन्ने पर, क्या है कैसे मिलेगा आईडी नंबर...
एजेंसी उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर एसएमएस कर आईडी नंबर भेज रही है। गैस सिलेंडर लेते समय हॉकर द्वारा दिए जाने वाले केश मेमो में भी आईडी नंबर है। संबंधित एजेंसी से भी नंबर लेकर फार्म में भर सकते हैं। ऑनलाइन भी 17 अंकों का एलपीजी आईडी पता किया जा सकता है। वेबसाइट पर जाकर संबंधित गैस कंपनी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको फाइंड योर एलपीजी आईडी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको एजेंसी का नाम और कंज्यूमर नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको 17 अंकों का एलपीजी आइडी का पता चल जाएगा। (एजेंसियां)