Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसएमएस से जान सकेंगे किस सिम से जुड़ा है आपका आधार

Advertiesment
हमें फॉलो करें एसएमएस से जान सकेंगे किस सिम से जुड़ा है आपका आधार
, बुधवार, 7 मार्च 2018 (15:21 IST)
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने सभी दूरसंचार कंपनियों से अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा देने को कहा है कि जिससे वे जान सकें कि उनके आधार से उनके कौन-कौन से मोबाइल सिम संबंद्ध हैं। प्राधिकरण का मानना है कि इस पहल से सिम के अनधिकृत इस्तेमाल की संभावनाएं दूर की जा सकेंगी।


प्राधिकरण के समक्ष इस तरह की घटनाएं आई हैं कि कुछ खुदरा विक्रेता, ऑपरेटर व दूरसंचार कंपनियों के एजेंट नए सिम जारी करने, नंबरों का पुनर्सत्यापन करने के लिए आधार का दुरुपयोग कर रहे हैं और वे इसके माध्यम से दूसरे व्यक्त को सिम जारी कर रहे है या दूसरे का सत्यापन कर रहे हैं।
 
प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनियों को आगाह किया है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके खुदरा विक्रेता या एजेंट किसी तरह की गड़बड़ी न करें। दूरसंचार कंपनियों से कहा गया है कि वे यह नई सुविधा 15 मार्च तक शुरू कर दें। इस सुविधा के तहत उपयोक्ता एसएमएस के जरिए यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार से संबंध है या नहीं। 
 
इसी तरह वे यह भी जान सकेंगे कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर जारी हैं या सत्यापित हैं। प्राधिकरण के सीईओ अजय भूषण ने संपर्क करने पर बताया कि सभी दूरसंचार कंपनियों से 15 मार्च तक अपने ग्राहकों को यह सेवा देने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि देश में 1.2 अरब से अधिक लोगों का आधार के लिए नामांकन हो चुका है जो कि 12 अंकों की विशिष्ट संख्या है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रवीण तोगड़िया बाल बाल बचे, कार को ट्रक ने टक्कर मारी, तोगड़िया का बड़ा आरोप...