Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आधार कार्ड पर मिलने वाली है यह सुविधा

हमें फॉलो करें आधार कार्ड पर मिलने वाली है यह सुविधा
नई दिल्ली , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (15:22 IST)
नई दिल्ली। सरकार द्वारा बैंक खाते और पैन कार्ड से आधार लिंक की घोषणा के बाद लोगों परेशानियां आ रही हैं। कहीं किसी के फिंगर प्रिंट नहीं मिल रहे तो कहीं नाम और पते में दिक्कते आ रही है। अब सरकार इस परेशानी को दूर कर रही है। नई व्यवसथा के तहत आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर अपना आधार कार्ड या उसमें किसी भी तरह का अपडेट कर सकते हैं।
 
सरकारी बैंकों के साथ ही प्राइवेट बैंकों में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। ये बैंक अपने ग्राहकों को ही आधार संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगे। ग्राहकों को अपने आधार में किसी भी तरह के अपडेट या फिर नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आधार सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने बैंक खाते से आधार लिंक करने के लिए 31 दिसंबर 2018 तक का वक्त दिया है इसके बाद जिन खातों से आधार लिंक नहीं है, वे ब्लॉक कर दिए जाएंगे और आधार कार्ड लिंक होने के बाद ही एक्टिव हो सकेंगे।
 
वित्त मंत्रालय ने 1 जून को नोटिफिकेशन जारी किया था कि सभी बैंक खातों से आधार नंबर लिंक होना जरूरी है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीईओ अजय भूषण पांडेय ने कहा कि अधिकांश बैंकों ने आधार से खाते को लिंक करने की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं, जिनके आधार अपडेट नहीं हैं। किसी को पता बदलवाना है तो किसी को फोटो अपडेट करवाना है। इसे देखते हुए नियम बनाया जा रहा है कि सभी बैंकों को अपने परिसर में आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने की सुविधा देना होगी।
 
यदि किसी खाताधारक के पास आधार कार्ड है, लेकिन उसकी जानकारियां और बैंक की जानकारियां मेल नहीं खा रही है, तो भी बैंक को ही आधार अपडेट करना होगा। अभी तक केवल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूआईडीएआई में रजिस्टर करा सकते थे। यह बैंकों पर निर्भर करता था कि वह इस सुविधा को चाहते हैं या नहीं लेकिन यूआईडीएआई ने अब आधार (नामांकन और अपडेट) नियमों में संशोधन किया है ताकि सभी बैंक यूआईडीएआई पंजीयक बन सकें ताकि आधार में संशोधन आदि के लिए ग्राहकों को भटकना न पड़े।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व मंत्री की बेटी की दबंगई के मामले में 6 गिरफ्तार