Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Airtel और Intel ने भारत में 5G नेटवर्क देने का किया ऐलान

हमें फॉलो करें Airtel और Intel ने भारत में 5G नेटवर्क देने का किया ऐलान
, बुधवार, 21 जुलाई 2021 (18:00 IST)
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने बुधवार को वर्चुअल और ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर और स्वदेशी समाधानों का निर्माण कर 5जी नेटवर्क के विकास के लिए इंटेल (Intel) के साथ सहयोग करने की घोषणा की। भारती एयरटेल और अन्य दूरसंचार ऑपरेटर इस समय देश के कुछ शहरों में 5जी का परीक्षण कर रहे हैं।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग भारत के लिए एयरटेल की 5जी रूपरेखा का हिस्सा है। कंपनी अपने ग्राहकों को एक ‘हाइपरकनेक्टेड’ दुनिया की पूरी संभावनाओं का लाभ उठाने में सक्षम करने के लिए अपने नेटवर्क में बदलाव कर रही है, जहां उद्योग 4.0 से लेकर क्लाउड गेमिंग और वर्चुअल तथा ऑगमेंटेड रियलिटी एक रोजमर्रा का अनुभव बन जाता है।
 
सहयोग के तहत एयरटेल व्यापक पैमाने पर 5जी, मोबाइल एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग सेवाएं पेश करने के लिए एक नींव तैयार करने की खातिर अपने नेटवर्क में इंटेल के नवीनतम तीसरी पीढ़ी के जेऑन स्केलेबल प्रोसेसर और अन्य को तैनात करेगी।
 
भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी रणदीप सेखोन ने कहा कि कंपनी इंटेल के साथ सहयोग करने को लेकर खुश है और इंटेल की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों एवं अनुभव से भारत में विश्व स्तर की 5जी सेवा देने के एयरटेल में मिशन में काफी मदद मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LOC पर मनी ईद, भारत-पाकिस्‍तान के बीच बंटी मिठाइयां