Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Bharti Airtel की बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती है Amazon, 2 अरब डॉलर की हो सकती है डील

हमें फॉलो करें Bharti Airtel की बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती है Amazon,  2 अरब डॉलर की हो सकती है डील
, गुरुवार, 4 जून 2020 (18:59 IST)
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती है। खबरों के अनुसार दोनों कंपनियों में डील को लेकर शुरुआती बातचीत का दौर जारी है। खबरों के मुताबिक यह डील 2 अरब डॉलर में हो सकती है।
 
 
रॉयटर्स के मुताबिक भारती एयरटेल और अमेजन के बीच बातचीत प्रारंभिक दौर में है और डील की शर्तें बदल सकती हैं। हालांकि डील को लेकर अमेजन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह डील हो जाती है तो एयरटेल के लिए ये काफी राहत भरा कदम होगा, क्योंकि कंपनी इस निवेश से भारत में अपने विस्तार पर काम कर पाएगी।
 
खबरों के मुताबिक अगर दोनों कंपनियों में डील पर पूरी तरह से सहमति बन जाती है तो अमेजन मौजूदा भाव पर करीब 5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकती है। माना जा रहा है कि डील की वैल्यू करीब 15 हजार करोड़ रुपए हो सकती है।
 
इस समय एयरटेल के पास करीब 30 करोड़ ग्राहक हैं। देश में सबसे ज्यादा ग्राहक रिलायंस जियो के पास हैं। अप्रैल में सबसे पहले फेसबुक ने रिलायंस जियो में 44 हजार करोड़ के करीब भारी निवेश किया था। उसके बाद से अब तक कंपनी में 5 निवेशक 78 हजार करोड़ का निवेश कर चुके हैं।
 
भारत में पकड़ बनाने की कोशिश : अमेजन के लिए भारत एक बड़ा बाजार है। कंपनी अपनी पकड़ बनाने के लिए लगातार निवेश कर रही है। खबरों के अनुसार अमेजन की भारत में 650 करोड़ डॉलर (करीब 48 हजार करोड़ रुपए) के निवेश की योजना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Nisarg Cyclone Effect : जून में सर्दी का अहसास, भोपाल में रिकॉर्ड 17 डिग्री लुढ़का पारा, 27 जिलों में रेड अलर्ट