Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईफोन की बैटरी को लेकर एपल पर बड़ा आरोप, दर्ज हुआ केस

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईफोन की बैटरी को लेकर एपल पर बड़ा आरोप, दर्ज हुआ केस
, गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (09:33 IST)
इजराइल के दो लोगों ने एपल कंपनी पर 120 मिलियन डॉलर (760 करोड़ रुपए) का मुकदमा किया है। एपल अपने पुराने मोबाइल फोन को धीमा कर देता है, इसलिए यह मुकदमा किया गया। खबर के अनुसार किसी भी आईफोन में जब आप सॉफ्टवेयर अपडेट करते हैं तो वो फोन को स्लो कर देता है।

इससे फोन कुछ समय बाद हैंग करने लगता है। इजराइल के इन दो लोगों ने इसी के चलते एपल के खिलाफ केस दर्ज किया कि उसने ये जानकारी नहीं दी। इसके चलते उन्हें नया फोन खरीदना पड़ा। एपल ने इस मामले में कहा है कि पुराने फोन की बैटरी कमजोर हो जाती है।

अगर अपडेट के जरिए फोन को धीमा न किया जाए तो वो बिलकुल खत्म हो जाएगी। बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए कंपनी अपडेट के जरिए फोन को स्लो कर देती है। एपल ने मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि की है। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेसबुक के लिए भी अब लगेगा आधार