Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईफोन की बिक्री घटने से कटी टिम कुक की सैलरी

हमें फॉलो करें आईफोन की बिक्री घटने से कटी टिम कुक की सैलरी
, शनिवार, 7 जनवरी 2017 (16:34 IST)
एपल ने 15 साल में पहली बार आईफोन की बिक्री घटने पर सीईओ टिम कुक की सैलरी में 15 प्रतिशत की कटौती की है। हालांकि कटौती के बाद भी टिम कुक को वर्तमान वित्त वर्ष में 8.7 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) का पैकेज मिला, लेकिन पिछले साल मिली सैलरी 10.3 मिलियन डॉलर (70 करोड़ रुपए) के मुकाबले यह 10 करोड़ रुपए रकम कम थी। 
गौरतलब है कि टिम कुक दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले सीईओ में से एक हैं। कैलिफोर्निया स्थित कंपनी एपल के राजस्व और कंपनी को न हो रहे लाभ के कारण कुक और शीर्ष के कई अधिकारियों की सैलरी काटी गई। अमेरिका के कैलिफोर्निया की इस कंपनी का रेवेन्यू 8 प्रतिशत गिरकर 216 बिलियन डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपये) रह गया जबकि उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 प्रतिशत गिरकर 60 बिलियन डॉलर (करीब 4 लाख करोड़ रुपए) रह गया। इन गिरावटों की मुख्य वजह आईफोन की बिक्री का 2007 में इसके निर्माण शुरू होने के बाद से पहली बार कम होना है।
 
2001 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब एपल का सालाना राजस्व भी घट गया है। उसी साल एपल के संस्थापक और तत्कालीन सीईओ स्टीव जॉब्स आईपॉड लेकर आए थे। इसी डिजिटल म्यूजिक प्लेयर ने आईफोन और आईपैड के लिए जमीन तैयार की। 2007 में कंपनी ने पहला आईफोन लांच किया था। इसने मोबाइल बाजार में क्रांति ला दी और आईफोन को सबसे ज्यादा पसंदीदा स्मार्टफोन में से एक बना दिया। 2011 में स्टीव जॉब्स का कैंसर से निधन हो जाने के बाद टिम कुक को एपल का सीईओ बनाया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मिथ बोले, भारत में मिलेगी असली चुनौती